*”ब्रेकिंग न्यूज़”*
*”लाइव सरगर्मियां न्यूज़ दिनांक 9 अप्रैल 2024 लखनऊ”*
लखनऊ गर्भाशय में ट्यूमर और बच्चा एक साथ रहे थे बढ़ 5 वें महीने में मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने उठाया अहम कदम।
सरगर्मियां सवांददाता लखनऊ के मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने की सर्जरी एक महिला के गर्भ में बच्चा और ट्यूमर एक साथ बढ़ रहे थे महिला को लेकर परिजन लखनऊ मेडिकल कॉलेज के क्वीनमेरी अस्पताल पहुंचे थे डॉक्टरों ने मां के साथ बच्चे की भी जान बचाने में कामयाबी हासिल की है एसपी जैसवार ने बताया कि एक महिला उनके पास इलाज के लिए पहुंची थी 30 वर्षीय महिला जब उनके पास पहुंची थी तब 2.5 महीने की उसकी प्रेग्नेंसी थी लेकिन ट्यूमर के कारण गर्भावस्था 6 महीने की प्रतीत हो रही थी इससे बच्चे की जान को खतरा था उन्होंने बताया कि ट्यूमर के चलते बच्चे का विकास बाधित हो रहा था ऐसे में महिला की जांच कराई गई पांचवे महीने में महिला की सर्जरी कर बच्चेदानी से 17x14x12 सेमी का ट्यूमर निकाल दिया जिसके बाद बच्चे का विकास शुरू हुआ इस दौरान मरीज की निगरानी की जाती रही 9 महीन तक निगरानी के बाद महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है इस तरह के मामले में कई जटिलताओं का मरीज को सामना करना पड़ता है डॉ. एसपी जैसवार ने बताया कि गर्भाशय में बच्चा और ट्यूमर एक साथ होना दुर्लभ मामला माना जाता है 100 में 2 मरीज इस तरह की दिक्कत में होते हैं इस स्थिति को फाइब्रॉएड नाम दिया गया है यह काफी जोखिम वाली स्थिति है इससे पहले यूपी में पांच मरीजों की सफल सर्जरी कर बच्चे को बचाया गया है ऐसे मामलों में पहले ट्यूमर निकाला जाता है उसके बाद बच्चे का गर्भाशय में विकास होता है यदि सर्जरी कर ट्यूमर को न निकाला जाये तो बच्चे के जीवन को बचाना मुश्किल होता है इतना ही नहीं ज्यादातर मामलों में बच्चा विकसित ही नहीं हो पाता उन्होंने बताया कि भारत में इस तरह की सर्जरी क्वीनमेरी अस्पताल में ही की जाती है और डॉ.एसपी जैसवार, डॉ. सीमा मेहरोत्रा, डॉ. पुष्प लता संखवार, डॉ. मंजु लता वर्मा, एनेस्थेटिस्ट डॉ. राजेश रमन, सिस्टर इंचार्ज ममता यादव ने सर्जरी की*
*”लाइव सरगर्मियां न्यूज़ से संवाददाता रवि उपाध्याय की रिपोर्ट”*