*ब्रेकिंग न्यूज़*
*लाइव सरगर्मियां न्यूज़ दिनांक 10 दिसंबर 2024 लखनऊ*
लखनऊ पुलिसिंग के तहत एक मानवीय पहल की मिसाल देखने को मिली हुसैनगंज पुलिस ने एक गरीब परिवार की सहायता की।
गरीब परिवार के पास अंतिम संस्कार के भी नहीं थे पैसे पुलिस और युवाओं ने उठाया बीड़ा कहा इंसान होने का अदा किया फर्ज।
*गरीब को कंधा नहीं मिला तो दारोगा और सिपाही ने उठा ली अर्थी पुलिस ने गाड़ी में रखकर दाह संस्कार के लिए परिवार के साथ भेजा।
*लखनऊ थाना हुसैनगंज पुलिस का मंगलवार को मानवीय चेहरा चेहरा देखने को मिला असल स्थित उदयगंज पुल के पास के सामने फुटपाथ पर बैठे युवक की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई अगल-बगल के लोगों ने पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची सिपाही सौरभ ढाका ने मृतक की फोटो खींचकर दो-तीन किलोमीटर में लोगों को फोटो दिखाकर उसके बारे में पता कर परिवार को सूचना दी मृतक नवीन पुत्र स्वर्गीय राम गोपाल उम्र लगभग 36 वर्ष निवासी रामदास का हाता सदर थाना कैंट लखनऊ परिवार के भाई, बहन, मृतक भाई के पास पहुंचे और शव की अंतिम क्रिया कैसे होगी यह सोच कर बहन परेशान हो रही थी तभी पुराना किला चौकी इंचार्ज अवधेश यादव और सिपाही सौरभ ढाका और कुछ लोगों ने शव की अंतिम क्रिया के लिए बहन को पैसे देकर उसकी मदद की अंतिम संस्कार लखनऊ हुसैनगंज पुराना किला चौकी पुलिस द्वारा कराया गया परिवार के लोगों ने मदद करने के लिए पुलिस व मदद करने वाले लोगों को धन्यवाद दिया लखनऊ हुसैनगंज पुलिस पुराना किला ने एक ही दिन में तीन गरीब लोगों की मदद की*
*✍️लाइव सरगर्मियां न्यूज़ से संवाददाता रवि उपाध्याय की रिपोर्ट✍️*