लखनऊ महापौर सुषमा खड़कवाल ने किया बाबू बनारसी दास वार्ड पार्क मे गार्ड/ माली रूम का उद्घाटन।
बाबू बनारसी दास वार्ड पुराना किला बाड़ी पार्क में गार्ड रूम का निर्माण पूर्व विधायक कैंट सुरेश तिवारी की निधि से बनकर हुआ तैयार।
सरगर्मियां न्यूज़ सवांददाता। लखनऊ कैंट विधानसभा में पढ़ने वाला बाबू बनारसी दास वार्ड में आज महापौर लखनऊ सुषमा खड़कवाल ने किया पार्क में गार्ड एवं माली रूम का उद्घाटन मौके पर मौजूद पूर्व विधायक केंट सुरेश तिवारी भी उपस्थित रहे
जिनकी निधि से गार्ड रूम बनाकर हुआ है तैयार बताते चले कि भाजपा युवा नेता एवं जिला कार्यकारिणी सदस्य अनिकेत तिवारी के द्वारा लगातार बाबू बनारसी दास वार्ड में जनता के हितों के लिए आवाज उठाई जाती देखी जा रही है अनिकेत तिवारी द्वारा बताया गया कि क्षेत्र में हैदर कैनाल और आसपास हैदर कैनाल के बगल में जो बस्ती है उसकी सड़क व सीवर का भी निर्माण बहुत जल्द कराया जाएगा महापौर से बात हो रही है जल्दी उसका भी निर्माण कार्य चालू होगा मौके पर लोगों ने प्रिय जल और पानी निकासी की समस्या बताई जिसको लेकर मेयर सुषमा खड़कवाल ने कहा आप हम लोगों को लिख कर दीजिए जो भी कार्य होगा हम लोग इसको पूरी तरह से निस्तारण करवाएंगे लोगों ने यह भी बताया कि क्षेत्र में सफाई व्यवस्था हो या पानी निकासी की व्यवस्था हो काफी खराब है जिसको देखते हुए महापौर ने क्षेत्रीय पार्षद को भी आवाज लगाई परंतु मौके पर क्षेत्रीय पार्षद मौजूद नहीं थे उन्होंने बताया कि मैं पार्षद से बात करूंगी जल्दी सारी समस्याओं का निस्तारण करेंगे गरीब बस्ती में रहने वाले लोग अपने बीच में मेयर व पूर्व विधायक को पाकर काफी खुश दिखाई दिए व उनकी समस्त बातों से संतुष्ट दिखाई दिए ऐसा लगता है कि लोगों ने लखनऊ महापौर सुषमा खड़कवाल पर काफी भरोसा है और साथ ही युवा नेता अनिकेत तिवारी को भी धन्यवाद दिया जिनके सहयोग से यह कार्यक्रम सुनिश्चित हो पाया आगे देखना यह है कि मौके पर घोषणाएं और योजनाएं तो बहुत बनी परंतु कार्य कितना हो पता है
*लाइव सरगमिया न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट* *सैफ खान शरीक*