*”ब्रेकिंग न्यूज़”*
*”लाइव सरगर्मियां न्यूज़ दिनांक 23 फरवरी 2024 लखनऊ”*
लोहिया संस्थान के कर्मचारियों को ऑफिस के सुपरवाइजर के पास जमा करना होगा अपना मोबाइल।
मोबाइल हमारी निजी प्रापर्टी है यह तुगलकी फरमान है लोहिया संस्थान के आदेश पर इतना गुस्सा हो गए कर्मचारी।
लखनऊ सवांददाता। राजधानी लखनऊ के लोहिया संस्थान प्रशासन ने एक आदेश पारित कर कर्मचारियों को काम के वक्त मोबाइल फोन जमा करने को कहा है कर्मचारियों का यह मोबाइल फोन ऑफिस के सुपरवाइजर के पास जमा करना होगा काम खत्म होने के बाद कर्मचारी अपना मोबाइल फोन सुपरवाइजर से ले सकेंगे कर्मचारी इसे निजता का हनन बता रहे हैं
आक्रोशित कर्मचारियों का कहना है कि मोबाइल उनकी निजी प्रॉपर्टी है ऐसे में मोबाइल जमा करने का आदेश तुगलक्की फरमान जैसा है राजधानी लखनऊ के किसी भी चिकित्सा संस्थान में इस तरह का आदेश जारी नहीं हुआ है केवल लोहिया संस्थान में कर्मचारियों का मनोबल तोड़ने के लिए इस तरह का आदेश जारी किया गया है और संस्थान प्रशासन की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया है संस्थान में करीब 1000 बेड हैं ज्यादातर बेड हमेशा भरे रहते हैं ओपीडी में करीब 2500 से 3000 मरीज आ रहे हैं लोहिया संस्थान के कर्मचारियों का आरोप है कि ज्यादातर स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं यदि ड्यूटी के दौरान कोई कम्प्यूटर ऑपरेटर बात करता है या परिचितों से संबंधित काम कर रहा है तो उस पर कार्रवाई करें मोबाइल फोन जमा कराना मानसिक प्रताड़ना है यदि कम्प्यूटर ऑपरेटर का फोन जमा कराया जा रहा है तो डॉक्टरों को भी ड्यूटी के दौरान फोन इस्तेमाल करने पर रोक लगानी चाहिए आदेश के खिलाफ कर्मचारी लंबबंद हो रहे हैं और जल्द ही मुख्यमंत्री से शिकायत करने की बात भी कह रहे हैं कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें दबाने के लिए यह सब काम किया जा रहा है वह आउटसोर्सिंग पर तैनात है इसलिए उनके साथ इस तरह का आदेश निकालकर दुर्भावना पूर्ण कार्य किया जा रहा है
*”लाइव सरगर्मियां न्यूज़ से संवाददाता रवि उपाध्याय की रिपोर्ट”*