विधायक निवास OCR में मिला युवक का शव हत्या की आशंका

*ब्रेकिंग*

लाइव सरगर्मियां न्यूज़ दिनांक 17 सितंबर 2024 लखनऊ

OCR बिल्डिंग परिसर मे मिली युवक की लाश।

विधायक निवास OCR में मिला युवक का शव हत्या की आशंका

लखनऊ स्वद्दात। पुलिस ने की मृत युवक की शिनाख्त मृतक की पहचान हिमांशु सिंह के रूप मे हुई हिमांशु सिंह लालकुआ का रहने वाला है जिसकी उम्र 25 वर्ष है कल देर रात OCR बिल्डिंग के A ब्लाक के नीचे ग्राउंड फ्लोर पर मिली थी लाश आज सुबह घटनास्थल का अधिकारियो ने किया था निरिक्षण बारीकी से घटनास्थल को परखने के लिए फोरेंसिक की फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वाड को बुलाया गया था
हुसैनगंज पुलिस और अफसर मृतक के परिवार से कर रहे है बात लखनऊ स्थित विधायक निवास ओसीआर भवन परिसर में मंगलवार सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिला पुलिस ने यह जानकारी दी उन्होंने बताया कि पुलिस के आलाधिकारियों के अलावा फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा मृतक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है पुलिस उपायुक्त मध्य डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी ने पत्रकारों को बताया इस परिसर ओसीआर में करीब 35 वर्षीय युवक के संदिग्ध हालत में पड़े होने की सूचना मिली युवक को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है उसके शरीर पर चोट के कुछ निशान हैं उन्होंने कहा कि युवक के पास कोई पहचान पत्र या मोबाइल फोन नहीं मिला है जिससे कि उसकी पहचान हो सके डीसीपी ने बताया कि पुलिस की टीम शव की पहचान में जुटी है आसपास के लोगों से पूछताछ कर जानकारी जुटाई जा रही है परिसर समेत आसपास जितने भी सीसीटीवी कैमरे लगे हैं उनके फुटेज देखे जा रहे हैं ओसीआर भवन में रहने वालों ने सुबह करीब साढ़े पांच बजे सीढ़ियों के पास युवक का शव पड़ा देखा तत्काल उन्होंने पुलिस को सूचना दी उसके शरीर पर चोट के कई निशान थे राजधानी लखनऊ के व्यस्तम इलाके हुसैनगंज में ओसीआर भवन स्थित है इस भवन में कई विधायक और अन्य महत्वपूर्ण व्यक्ति रहते हैं यह विधायक निवास प्रदेश की विधानसभा से करीब 500 मीटर की दूरी पर स्थित है।*

*लाइव सरगर्मियां न्यूज़ से संवाददाता रवि उपाध्याय की रिपोर्ट*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *