*लाइव सरगमिया न्यूज़*
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कुंभ मेले में बड़ा ऐलान।
विवादित ढांचे को मस्जिद बोलना इस्लाम के सिद्धांतों के खिलाफ।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुंभ मेला की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे प्रयागराज दिया बड़ा बयान कहां विवादित ढांचे को मस्जिद नहीं बोलना चाहिए हम जिस दिन मस्जिद बोलना बंद कर देंगे तो उसी दिन लोग जाना भी बंद कर देंगे. यह इस्लाम के सिद्धांतों के खिलाफ भी है किसी की भी आस्था को ठेस पहुंच कर वहां मस्जिद नुमा ढांचा खड़ा कर दिया हो ऐसे स्थान पर किसी भी प्रकार की होने वाली इबादत खुद को भी मंजूर नहीं होती है जब खुदा को मंजूर नहीं होती है तो बेकार में वहां क्यों इबादत की जाए वही इस्लाम के उपासना के लिए एक स्ट्रक्चर खड़ा हो या
आवश्यक नहीं है जबकि यह सनातन धर्म में है सनातनी उपासना के लिए मंदिर जाएगा इस्लाम के लिए नहीं है ऐसे में हमें किसी भी ढांचे को मस्जिद बोलने की जिद नहीं करनी चाहिए यह समय एक नए भारत के बारे में सोचना साथ आगे बढ़ने का है हमें इस और ध्यान देना चाहिए. महाकुंभ मेला क्षेत्र में एरावत घाट पर एक निजी चैनल के कार्यक्रम में बोले सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा एक वर्ष पहले अयोध्या में 500 वर्षों का इंतजार समाप्त करके रामलाल का विराजमान होना और 144 वर्षों बाद इस तरह के मुहूर्त में कुंभ का होना यह ईश्वर की कृपा है सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ में पूर्वोत्तर के कुछ राज्यों के साथ दक्षिण भारत के राज्यों से संतों का आगमन नहीं हो पता था वही इस बार महाकुंभ में एक भारत श्रेष्ठ भारत की तस्वीर देखने को मिलेगी यहां हर जगह से संतों और श्रद्धालुओं की मौजूदगी होगी दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आबादी अगले 45 दिनों में प्रयागराज की त्रिवेणी में डुबकी लगाएगी.
सीएम योगी ने विपक्ष के दावो पर पलटवार करते हुए कहा कि हमने कभी नहीं कहा कि भाजपा ने खुद को महाकुंभ के आयोजन से जोड़ा है इस आस्था को नई ऊंचाई देने से किसने रोका था 2017 के पहले यही आयोजन गंदगी का पर्याप्त बनता था और अवस्था होती थी 2013 के महाकुंभ में क्या स्थिति थी उन्होंने कहा कि मॉरीशस के तत्कालीन प्रधानमंत्री स्नान करने आए थे और वहां अवस्था गंदगी देख आंखों से आंसू बहा कर दुखी मन से कहा था कि क्या यही गंगा है और वापस चले गए थे.
*ब्यूरो रिपोर्ट*
*शैफ खान शारिक*