नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Shahrukh Khan Virat Kohli Pathaan Dance Video। 6 अप्रैल को IPL 2023 का 9वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (KKR vs RCB) के बीच खेला गया मैच बेहद रोमांचक रहा। इस मैच में केकेआर टीम को 81 रनों से जीत मिली। मैच के बाद एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें केकेआर टीम की जीत के बाद टीम के मालिक शाहरुख खान काफी उत्साहित दिख रहे है।
दरअसल, किंग खान स्टेडियम में किंग कोहली से मिलने के लिए मैदान पर पहुंचे और इस दौरान उन्होंने कोहली के साथ अपनी फिल्म पठान के टाइटल सॉन्ग पर डांस किया। दोनों दिग्गजों को एक साथ देख फैंस काफी इंटरटेन हुए, जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
KKR vs RCB: मैच के बाद Shahrukh Khan और Virat Kohli ने लूटी महफिल
दरअसल, केकेआर टीम ने आरसीबी के खिलाफ खेले गए मैच में शानदार प्रदर्शन किया और हर कोई टीम के खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस से काफी प्रभावित हुआ। इस मैच में मिली जीत के बाद केकेआर के मालिक शाहरुख खान की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मैदान पर पठान का जलवा हर जगह दिखाई दिया, जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
बता दें कि आरसीबी टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plesis) का बल्ला इस मैच में नहीं चला, लेकिन किंग कोहली ने शाहरुख खान के साथ उनके फुटवर्क ने धमाल मचा दिया है। मैच खत्म होने के बाद शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने किंग कोहली को सबसे पहले गले लगया और फिर प्यार से शाहरुख ने विराट के गालों पर हाथ रखा और उनके साथ पठान फिल्म के टाइटल सॉन्ग का हुक स्टेप भी सिखाया।
इस दौरान विराट एक-एक स्टेप फॉलो करते दिखाई दिए। इसके बाद ट्विटर पर एक यूजर ने कमेंट किया कि पार्टी पठान के घर में रखोंगे, तो मेहमान नवाजी के लिए पठान तो आएगा ही। दूसरे यूजर ने कहा कि मैज जीतने के बाद शाहरुख ने कोहली को अपने ही गाने पर नचाया किंग मेंटेलिटी।
KKR vs RCB: केकेआर ने आरसीबी को 81 रनों से दी मात
अगर बात करें मैच कि तो इस मुकाबले में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर टीम ने 50 रन के स्कोर पर ही अपने तीन विकेट गंवा दिए थे, लेकिन एक छोर से बल्लेबाजी करते हुए रहमनुल्लाह गुरबाज ने 44 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेली।
इसके बाद आंद्र रसेल बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे, लेकिन रिंकू सिंह और शार्दुल ठाकुर ने शानदार शतकीय साझेदारी का नजारा पेश किया। शार्दुल ने 29 गेंदं में 68 और रिंकु ने 46 रन बनाए और टीम का स्कोर 204 पहुंचाने में अहम योगदान दिया। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने आई आरसीबी टीम 17.4 ओवर में 123 रन पर ही ऑलआउट हो गई।