दिवाकर शुक्ला उप संपादक
हरदोई | स्वर्ण जयंती सभागार में आयोजित अपराध गोष्ठी में एसपी राजेश द्विवेदी ने जनपद में लूट, हत्या व चोरी के सफल अनावरण एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले 21 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया | इस दौरान थाना टडियावा में घठित लूट की घटना का सफल खुलासा करने वाले मुख्य आरक्षी दिवाकर मिश्रा व आशीष सिंह को 2500-2500 रुपये के नगद पुरस्कार के साथ प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया |
जनपद में हत्या,लूट व चोरी की घटनाओं के सफल अनावरण एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में अथक परिश्रम लगन एवं निष्ठापूर्ण कार्य करने के परिणाम स्वरूप आ0 वीरेंद्र वर्मा थाना मल्लावां, मु0आ0 योगेंद्र पटेल थाना मल्लावां मु0आ0 सुभाष मौर्य सर्विलांस,मु0आ0 इरफान सर्विलांस,उ0नि0 योगेंद्र सिंह थाना मल्लावां,उपनिरीक्षक प्रेम सागर सर्विलांस, बृजेश कुमार मित्रा प्रभारी एसओजी/स्वाट, क्षेत्राधिकारी हरियावाँ, क्षेत्राधिकारी शाहाबाद, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी, व अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया | इस दौरान ग्लोबल सर्टिफिकेट ऑफ रजिस्ट्रेशन,प्राइवेट लिमिटेड द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन हरदोई को ISO 9001:2015, ISO 14001: 2015, ISO 45001:2018 प्रधान करने हरदोई पुलिस लाइन परिसर में स्थित गपशप कैफे Eat Right Campus का प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाला उत्तर प्रदेश का पहला पुलिस कैसे बनने के संबंध में क्षेत्राधिकारी लाइन व प्रतिसार निरीक्षक को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया |