हर घर कैमरे की नज़र संदेश को लेकर हुसैनगंज पुलिस ने की मीटिंग।
सरगर्मियॉ लखनऊ संवाददाता। लखनऊ क्राइम कंट्रोल करने के लिए लखनऊ पुलिस कमिश्ररेट नए नए हथकंडे अपनाती रहती है वही आज दिनांक 03-06-2023 को को हुसैनगंज थाना अर्न्तगत छितवापुर चौकी मे एक सामान्य पीस मिटिंग का आयोजन किया गया जहां पर व्यापारी वर्ग व क्षेत्रीय लोगो को आमंत्रित किया गया जिसमे हुसैनगंज पुलिस के प्रभारी निरीक्षक व सहायक पुलिस आयुक्त तथा सभी उ0निरीक्षक मौजूद रहें मीटिंग का मुख्य उद्देश्य शहर मे व बीच बजारों मे हो रहे क्राइम व छिनौटी को खत्म करना है जिसके लिए प्रत्येक व्यक्ति जो अपने घर मे सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगवायंे ऐसा सहायक पुलिस आयुक्त ने सभी से अग्राह किया, व यह भी कहां कि कैमरा लगवाने के बाद अपने क्षेत्र के थाने मे सूचित व कैमरे को दर्ज भी करवा दे जिससे कि अवश्यकता पड़ने पर कैमरे का लाभ उठाते हुए पीड़ित को न्याय दिलाया जा सके आवश्यक होगा की सभी लोग अपने घरो व बजार वाले मेन रोड पर स्थित मकानमालिक अपने घरो मे दिशानुसार कैमरे लगवाये जिससे उनको भी लाभ मिल सके और किसी भी अप्रिय घटना से मुक्त रहें।
ब्यूरो रिपोर्ट
मोहम्मद फहीम
सरगर्मियॉ न्यूज।