*ब्रेकिंग न्यूज़*
*लाइव सरगर्मियां न्यूज़ दिनांक 30 सितंबर 2024 लखनऊ*
हार्ट अटैक हार्ट फेलियर और कार्डियक अरेस्ट में फर्क जानें हार्ट को फिट रखने का तरीका।
लखनऊ के केकेसी कॉलेज में विश्व हृदय दिवस पर जागरुकता अभियान।
हृदय स्वास्थ्य के लिए छात्र-छात्राओं और शिक्षक व कर्मचारी ने HB/CBC ब्लड जांच करवाई व CPR प्रशिक्षण किया।
लखनऊ में श्री जय नारायण मिश्र महाविद्यालय में आज संजीवन ट्रस्ट एवं मेदांता हॉस्पिटल के सहयोग से हृदय दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम एवं एनीमिया मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत छात्राओं में एनीमिया की कमी का पता लगाने के लिए रक्त जांच शिविर का आयोजन किया गया स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य प्रो. विनोद चंद्रा ने किया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महिला स्वास्थ्य हमारे समाज और राष्ट्र मे एक गंभीर मुद्दा है महिलाओं में एनीमिया अर्थात उनके रक्त म कमी व्यापक रूप से पाई जाती है जो कि चिंता का विषय है समय रहते यदि इस पर बड़े प्रयास नही किए गए तो समस्या और गंभीर होगी रिसोर्स पर मुख्य अतिथि वक्ता के तौर पर बोलते हुए डॉ. वैभव सक्सैना, हृदय विशेषज्ञ, मेदांता हॉस्पिटल, लखनऊ ने कहा कि स्वस्थ जीवन शैली के लिए खुशी और शांति आवश्यक है और शांति के लिए व्यक्ति को अपनी मानसिकता बदलनी होती है
हमेशा शिकायत करते रहने से हम तनाव मुक्त नहीं हो सकते हैं हमें जो मिला है उसके लिए कृतज्ञ होना होगा और जो भी हमें मिला है उसका आनंद उठाएं यदि जीवन को महसूस करना है तो अपनी गति थोड़ा नियंत्रित करें जिन चीजों पर आपका वश नहीं है उसके बारे में ना सोचे जोगी आपके पास है उसको पूर्ण मन से अपनाए और उसका आनंद उठाएं किसी भी कमी से अपना ध्यान हटाएं और साथ ही उन चीजों पर ध्यान केंद्रित करिए जो आपके पास हैं इससे आपकी ऊर्जा का स्तर बढ़ेगा और आपका जीवन परिवर्तित हो जाएगा हमें अपने मनोवेगो को मैनेज करना आना चाहिए इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर बोलते हुए डॉ लोकेंद्र गुप्ता ने 10 आपात परिस्थितियों के बारे में बताया जिनके होने पर मरीज को तुरंत अस्पताल ले जाने की जरूरत बताई सीने में असहायनीय दर्द, सांस लेने में कठिनाई, अनियंत्रित रक्तस्राव,
चेतना शून्य होना,अचानक शरीर में कम जोरी होना या सुन्न हो जाना हाई फीवर या सर दर्द, एलर्जी की प्रतिक्रिया लगातार उल्टी एवं दस्त झटके आना या बेहोश होना एवम अन्य कोई आपात होना ड्रै उन्होंने कहा कि ऐसी किसी भी परिस्थिति में अतिशीघ्र बीमार व्यक्ति को निकट के किसी अस्पताल में ले जाएं इस अवसर पर मेदांता हॉस्पिटल के प्रशिक्षण द्वारा 100 छात्र-छात्राओं के एक दल को सीपीआर प्रशिक्षण दिया गया
इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं के लिए निशुल्क रक्त जांच शिविर लगाया गया जिसमें कैल्शियम,थायराइड के साथ सीबीसी (कंपलीट ब्लड काउंट) जांच की गई कार्यक्रम में एनसीसी, एनएसएस एवं रोवर्स रेंजर्स के स्वयंसेवकों, कार्यक्रम अधिकारियों एवम महाविद्यालय के अनेक शिक्षक एवं कर्मचारियो ने प्रतिभागिता की।
*लाइव सरगर्मियां न्यूज़ से संवाददाता रवि उपाध्याय की रिपोर्ट*