हुसैनगंज थाना अंतर्गत चौकी इंचार्ज पुराना किला और दीवान व सिपाही ने असहाय और जरूरत मंदों में बांटे कंबल। 

*ब्रेकिंग न्यूज़*

*लाइव सरगर्मियां न्यूज़ दिनांक 1 जनवरी 2025 लखनऊ*

हुसैनगंज थाना अंतर्गत चौकी इंचार्ज पुराना किला और दीवान व सिपाही ने असहाय और जरूरत मंदों में बांटे कंबल। 

खराब मौसम के कारण बढ़ती हुई गलन भरी ठंड में जरूरतमंद लोगों में चौकी इंचार्ज पुराना किला अवधेश यादव और दीवान शशांक शेखर ने रात्रि गश्त के दौरान गरीबों को ठंड से बचाओ के लिए कंबल उड़ाए 

दिसंबर 2024 के महीने में 50 कंबल सिपाही सौरभ ढाका, दीवान विनय सिंह ने गरीबों को ठंड से बचने के लिए कंबल बांटे।

गरीबों और बेसहारा की मदद में जुटे पुलिस ने बांटे 180 कंबल। 

चौकी इंचार्ज ने कहा कि गरीब, निर्धन, बुजुर्ग व असहायों को सर्दी से बचाव के लिए हुसैनगंज पुलिस ने फुटपाथ पर रात में सो रहे बेसहारा लोगों के बीच बुधवार को लगभग आठ दर्जन कंबल वितरण किया गया। और लोगो से भी मदद की अपील की।

लखनऊ शहर में ठंड की दस्तक दे चुकी है गरीब, बेसहारा, जरूरतमंदों के लिए यह कठिन समय होता है लेकिन कहते हैं ना कि ईश्वर इस धरती पर किसी ने किसी को निमित्त बनाकर ज़रूरतमंदों का ख्याल रखते हैं वैसे तो गरीबों के लिए सभी मौसम दुखदाई होते हैं लेकिन जाड़े का मौसम बहुत ही दुखदाई होता है जब ठंड अपने जोर पर होती है और शरीर पर गर्म कपड़ा और रात में ओढ़ने को गर्म बिस्तर न हो तो हाल और भी बुरा हो जाता है लखनऊ हुसैनगंज थाना के अंतर्गत पुराना किला चौकी पुलिस के द्वारा क्षेत्र में इन दिनों पड़ रही भीषण सर्दी के प्रकोप से गरीब व जरूरतमंदों को बचाने के उद्देश्य उनमें कंबलों का वितरण किया गया लखनऊ में इन दिनों भीषण सर्दी का प्रकोप चल रहा है सर्दी और शीतलहर से सबसे अधिक बुरा हाल गरीबों का बना हुआ है सर्दी से गरीब व जरूरतमंदों को राहत देने के उद्देश्य से पुराना किला चौकी इंचार्ज अवधेश यादव, दीवान विनय सिंह, शशांक शेखर और सिपाही सौरभ ढाका, सचिन कुमार, si चंद्र प्रकाश ने चौकी क्षेत्र के कई जगहों में जाकर दर्जनों गरीबों व बेसहारा लोगों को गर्म कंबलों का वितरण किया चौकी इंचार्ज अवधेश यादव के इस कार्य की ग्रामीणों ने सराहना की और सड़क किनारे सोए हुए एक गरीब को कंबल मिला तो उसने चौकी इंचार्ज, दीवान को हाथ जोड़कर उनका धन्यवाद किया किला चौकी के सभी पुलिस ने कहा कि भीषण ठंड को देखते हुए कंबल वितरण निरंतर जारी रहेगा कंबल वितरण होता देख लोगों ने कहा कि उन्होंने सर्दी से टूटे गरीब असहाय लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला दी हुसैनगंज थाना चौकी पुराना किला ऐसा कार्य लगातार करते हुए गरीबों की कर रहे हैं मदद*

ब्यूरो रिपोर्ट

सैफ खान शरीक।

विधि संवाददाता

रवि उपाध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *