78वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड सर्विसेज द्वारा ध्वजारोहण समारोह का कार्यक्रम हुवा़।
सरगरमीय स्वद्दता सहारनपुर। 15 अगस्त 2024 को 78वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड सर्विसेज द्वारा ध्वजारोहण समारोह का कार्यक्रम सॉलिटियर फार्म, दिल्ली रोड, सहारनपुर पर किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित महापौर डॉक्टर अजय सिंह जी एवं संस्था के पदाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से तिरंगा लहराया।
अध्यक्ष श्री रविंद्र मिगलानी ने उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए सभी जनपदवासियों एवं देशवासियों को 78वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी और कहा कि आज का दिन उन शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों को याद एवं नमन करने का दिन है जिनके बलिदानों के कारण आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं और जिन्होंने भारत को अंग्रेजों से आजादी दिलाई। आज के दिन हमारा देश आजाद हुआ था इसी पर्व को मनाने के लिए हम एक-दूसरे को बधाई देते हैं और अपने राष्ट्र के विकास और समृद्धि के लिये भगवान से प्रार्थना करते हैं। हम भारतीय होने पर अपने आप को गौरवान्वित महसूस करते हैं। जिस तरह से हम सभी अपने-अपने धर्म के त्योहार जैसे दिवाली एवं ईद मनाते हैं और ऐसे ही इस स्वतंत्रता दिवस को राष्ट्रीय पर्व मानते हुए हम सभी धर्मो को मिलजुलकर एवं बढ़-चढ़कर मनाना चाहिए। आपने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने जो 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य रखा है उसको पूरा करने के लिए हम सब को अपना कर्तव्य निभाते हुए माननीय प्रधानमंत्री जी के हाथों को मजबूत करना चाहिए।
मुख्य अतिथि महापौर डॉक्टर अजय सिंह जी ने सिंह जी ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिम्मेदार नागरिकों के रूप में, यह हमारा कर्तव्य है कि हम लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लें, समाज के विकास में योगदान दें और भारत को महान बनाने वाले मूल्यों और सिद्धांतों का संरक्षण करें। इस स्वतंत्रता दिवस पर, आइए हम अपने देश की उपलब्धियों का जश्न मनाएं और इस महान राष्ट्र का हिस्सा होने पर गर्व महसूस करें।
कार्यक्रम में संरक्षक श्री अमर गुप्ता जी, चेयरमैन श्री एच.एस. चड्ढा जी एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री संजय कपूर जी, महासचिव श्री अमित चौधरी जी एवं कोषाध्यक्ष श्री विजय वशिष्ठ जी ने भी 78वें स्वतंत्रता दिवस की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी और देश के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपने-अपने विचार रखें।*
*स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रशासन द्वारा निर्धारित कार्यक्रम रूपरेखा के अंतर्गत संस्था को दी गई जिम्मेदारी के अनुसार आज दिल्ली रोड स्थित कुष्ठ आश्रम (दुर्गा आश्रम) में रह रहे आश्रितों को फल वितरण भी किया गया।*
*इस अवसर पर संयुक्त कोषाध्यक्ष श्री गौरव जैन जी, कोऑर्डिनेटर श्री संजय गुप्ता जी, श्री सुनील अरोड़ा जी, श्री शिवम कालरा जी, श्री प्रतीक मिगलानी जी, श्री पंकज मित्तल जी, श्री मनोज जैन जी, श्री पुनीत मिगलानी जी, श्री संजय कर्णवाल जी, श्री रविंद्र कालड़ा जी, श्री अक्षय जैन जी, श्री वेद कुमार मिश्रा जी, सरदार तेजिंदर तनेजा जी, श्री प्रवीण गाबा जी, श्री दीपक रहेजा जी, श्री साहिल गाबा जी, श्री राजेश गुप्ता जी, श्री दिशांत गुप्ता जी, श्रीमती पल्लवी शर्मा जी, श्रीमती रश्मि टेरेंस जी श्रीमती पूनम बाली जी, श्री राजीव ठाकुर जी, श्री प्रवीण गुप्ता जी, श्री अमरनाथ जी, श्री अशोक पोसवाल जी, श्री कमलेश अग्रवाल जी, श्री सचिन जैन जी, श्री अजय कुमार जैन जी, श्री पंकज खुराना जी, श्री नवीन सचदेवा जी, श्री हरीश कालड़ा जी, श्री अमित कुमार ठक्कर जी, सरदार मनमोहन सिंह जी, श्री हरदीप सिंह जी, श्री राकेश जैन जी, श्री वैभव गुप्ता जी, श्री विपिन जैन जी, श्री नवीन ठक्कर जी, श्री अनिल जुनेजा जी, श्री अशोक अरोड़ा जी, श्री कुलदीप धमीजा जी, श्री राजेश अरोड़ा जी, श्री नीरज मिड्ढा जी, श्री जितेंद्र सिंह जी आदि सहित 80 सदस्यगण उपस्थित रहे।
ब्यूरो-
Saharanpur.