78वे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अकबरी बेगम ग्रुप ऑफ कॉलेज में हुआ ध्वजारोहण।

*प्रेस विज्ञप्ति*

78वे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अकबरी बेगम ग्रुप ऑफ कॉलेज में हुआ ध्वजारोहण।

मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए रिटायर्ड जज और अध्यक्ष और बच्चों का कल्चरल प्रोग्राम देख मोहित हुए।

लखनऊ संवाददाता। लखनऊ गणेशपुर रहमान पुर चिनहट देवा रोड स्थित अकबरी बेगम ग्रुप ऑफ कॉलेज में 78वे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण व कल्चरल कार्यक्रम का आयोजन किया गया प्रबंधक हाजी मोहम्मद इस्लामुद्दीन ने अपनी मां की याद मैं 2012में कॉलेज की थी स्थापना की जिसमें यूनिवर्सिटी लेवल की पढ़ाई जारी है और रेगुलर क्लास कुशल प्रोफेसरो के मध्यम से दी जा रहीं है।

कार्यक्रम में बच्चों ने डांस और देश भक्ति गीत गा कर सबको मनोरंजित किया।

अकबरी बेगम लॉ कॉलेज में बच्चों ने मुख्य अतिथियों और अभिभावक के सामने डांस और देशभक्ति गाने गाकर अपनी ओर आकर्षित किया जिससे सभी ने उन बच्चों की तारीफ की।

मुख्य अतिथि – न्यायाधीश शमशाद अहमद (पूर्व जिला जज) ने बच्चों के कल्चरल प्रोग्राम डांस और देशभक्ति के गानों को सुना और सभी की तारीफ की और कहा कि देशभक्ति आपकी स्वयं की आत्मा में है जिससे आप देश की कई तरीकों से सम्मान बना सकते हैं जैसे की देश की बेटी पढ़कर आगे बढ़े खेल में जिस तरीके से देश का नाम रौशन हो रहा है देश की बेटियां सम्मान पा रही हैं वैसे भी देश की सुरक्षा व सम्मान बढ़ाया जा सकता है।


विशिष्ट अतिथि – अभय यादव (सिविल जज जूनियर डिवीजन) ने बच्चों के कार्यक्रम और ध्वजारोहण से लेकर बच्चों की पढ़ाई की बात की और कहा जब तक सही तरीके से पढ़ाई का मार्गदर्शन नहीं करेंगे आप आगे नहीं बढ़ेंगे इन बच्चों ने कल्चरल प्रोग्राम करने में जरूर काफी दिनों से मेहनत की होगी जिससे उनकी मेहनत सभी को पसंद आई।

कॉलेज प्रबंधन -हाजी मोहम्मद इस्लामुद्दीन ने बच्चों की इस कार्यक्रम की बहुत प्रशंसा की और कहा की मेहनत एक न एक दिन रंग लाती है जिस तरह से आज यह बच्चे कॉलेज में मेहनत कर रहे हैं वैसे ही उनको पढ़ने और वकील बनने के बाद अपने केस को रातों में पड़कर जब तक तैयार नहीं करेंगे तब तक सफलता नहीं पा पाएंगे और उन्होंने कहा मैं आभारी हूं कॉलेज प्रशासन का जिन्होंने इस स्वतंत्रता दिवस में बच्चों को इतना तैयार किया ऐसे ही वह बच्चों को पढ़ाई में भी तैयार करे जिससे कि आगे जाकर बच्चों को सफलता आसानी से मिल जाए एक बार फिर मैं इस कॉलेज के प्रोफेसर अध्यापक और अभिभावक व सम्मानित अतिथिगण का यहां आने पर आभारी हूं।

ब्यूरो – मोहम्मद फहीम
सरगर्मिया न्यूज़।
9839075611, 9415809373

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *