*ब्रेकिंग न्यूज़*
*”लाइव सरगर्मियां न्यूज़ दिनांक 8 सितंबर 2024 लखनऊ”*
KGMU फार्माकोलॉजी विभाग के डॉ.आमोद कुमार निलंबित।
लखनऊ मेडिकल कॉलेज के प्रो. एके सचान निलंबित पूर्व पत्नी की शिकायत पर ईडी ने दर्ज किया था केस।
केजीएमयू के प्रोफेसर आमोद कुमार सचान निलंबित वीसी प्रोफेसर सोनिया नित्यानंद के निर्देश पर जारी हुआ आदेश।
लखनऊ स्वद्दात।लखनऊ मेडिकल कॉलेज ने शनिवार को फार्माकॉलजी विभाग के हेड प्रो. एके सचान को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया उन पर बिना अनुमति विदेश यात्रा करने और आय से अधिक संपत्ति के आरोप हैं उन्हें 15 दिन में अपना पक्ष रखने को कहा गया है इस दौरान वह डीन ऑफिस से संबद्ध रहेंगे रजिस्ट्रार अर्चना गंगवार द्वारा जारी निलंबन पत्र के मुताबिक कार्य परिषद में लिए गए फैसले के तहत यह कार्रवाई की गई है सूत्रों के मुताबिक सचान पर आय से अधिक संपत्ति का मामला 10 साल पुराना है यह मामला कोर्ट में भी चल रहा है ईडी ने भी उन्हें नोटिस जारी किया था मेडिकल कॉलेज की कार्य परिषद 27 अगस्त को हुई थी इसमें प्रो. एके सचान के खिलाफ कार्रवाई का प्रस्ताव रखा गया था सूत्रों के मुताबिक प्रो.सचान की पत्नी द्वारा मुहैया कराए गए दस्तावेज को देखते हुए ईडी ने कार्रवाई के लिए मेडिकल कॉलेज प्रशासन को पत्र लिखा था और सीबीआई जांच तक की जरूरत जता दी थी लंबे समय तक प्रो. एके सचान के खिलाफ कार्रवाई की फाइल दबाए बैठे अधिकारी इसके बाद हरकत में आए और 27 अगस्त को हुई कार्य परिषद की बैठक में उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद ने हरी झंडी दे दी हालांकि इसके बाद भी कार्य परिषद में लिए गए फैसले को लेकर अधिकारी चुप्पी साधे रहे और 7 सितंबर को उन्हें निलंबित करने का पत्र जारी किया गया कार्य परिषद में हुए फैसले के बाद पत्र जारी करने में हुई देरी पर भी सवाल उठ रहे हैं मेडिकल कॉलेज में फार्माकॉलजी विभाग के हेड प्रो.एके सचान जिस हिंद मेडिकल कॉलेज के ट्रस्ट में शामिल हैं वहां केजीएमयू और लोहिया इंस्टिट्यूट के कई विभागों के एचओडी और बड़े प्रोफेसर रिटायर होने के बाद नौकरी करते हैं कई पूर्व कुलपतियों की पत्नी और रिश्तेदारों को भी यहां नौकरी मिल चुकी है केजीएमयू सूत्रों के मुताबिक इसके चलते प्रो.एके सचान का इतना प्रभाव था कि उनके खिलाफ होने वाली शिकायतें कभी भी रजिस्ट्रार ऑफिस से आगे नहीं बढ़ पाती थीं*
*झूठी शिकायतों पर किया गया फैसला प्रो.एके सचान आपको सस्पेंड कर दिया गया है मेरी पूर्व पत्नी की झूठी शिकायत पर केजीएमयू प्रशासन ने मनमाने तरीके से कार्रवाई की है कहा जाता है कि हिंद और शेखर अस्पताल आपका है? शेखर अस्पताल साल 1985 में मैंने ही स्थापित किया है हिंद मेडिकल कॉलेज के ट्रस्ट में हूं केजीएमयू आने के बाद शेखर अस्पातल छोड़ दिया था और ट्रस्ट में होना कोई गुनाह नहीं है आप पर आय से अधिक संपत्ति का आरोप है मैंने अपनी आय कभी नहीं छिपाई हमेशा आय की घोषणा की मेरी आय ज्यादा है तो क्या करें आय कैसे ज्यादा है मेरे पास पुश्तैनी आय भी काफी थी इसके अलावा शेयर और म्यूचुअल फंड में काफी पैसा कमाया है शेखर अस्पताल के शेयर मेरे पास हैं बिना अनुमति विदेश यात्रा का आरोप है मेरी बेटी की अमेरिका में 11 मई को शादी थी मैंने 1 मई को छुट्टी का आवेदन किया लेकिन 6 मई तक कोई जवाब नहीं मिला तो चार्ज हैंडओवर कर बेटी की शादी में चला गया इसके बाद 15 मई को अवकाश अस्वीकृत करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी गई।
*”लाइव सरगर्मियां न्यूज़ से संवाददाता रवि उपाध्याय की रिपोर्ट”*