*ब्रेकिंग*
*लाइव सरगर्मियां न्यूज़ दिनांक 18 सितंबर 2024 लखनऊ*
लखनऊ मेडिकल कॉलेज के लारी से जीवनरक्षक उपकरण चोरी की जांच बेनतीजा।
*पुलिस ने कर्मचारियों के बयान दर्ज किए-32 लाख की चोरी की जांच किसी भी नतीजे तक नहीं पहुंची*
लखनऊ मेडिकल कॉलेज के लारी कॉर्डियोलॉजी विभाग में 32 लाख रुपये के जीवन रक्षक उपकरणों की चोरी के मामले में जांच बेनतीजा रही अब तक पुलिस व विभाग के अफसरों ने जांच की कर्मचारियों से बातचीत की सीसीटीवी कैमरे खंगाले फिर भी चोर पकड़ से दूर है थकहार कर जांच अधिकारी शांत बैठ गए हैं केजीएमयू के लारी कॉर्डियोलॉजी में अगस्त के आखिरी सप्ताह में जीवनरक्षक उपकरण इन्फ्यूजन पंप की चोरी का खुलासा हुआ है करीब 32 लाख रुपये की कीमत के 40 पंप पर चोरों ने हाथ साफ किए थे हालात यह हैं कि विभाग से एक-एक कर भारी भरकम मशीन चोर उठाकर ले जाते रहे विभाग के अफसर व सुरक्षा कर्मी हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे डॉक्टरों का कहना है कि चोर एक बार में एक से दो मशीन ही ले सकते हैं लचर व्यवस्था की वजह से विभाग से बड़े पैमाने पर इन्फ्यूजन पंप चोरी हो गए है जांच में नहीं मिला कोई सुराग
इसकी भनक जब केजीएमयू कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद को लगी तो उन्होंने घटना को गंभीरता से लिया पुलिस में मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए लारी के विभागाध्यक्ष डॉ. एसके द्विवेदी की शिकायत पर चीफ प्रॉक्टर डॉ. क्षितिज श्रीवास्तव ने पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया पुलिस ने मामले की जांच शुरू की जांच के दौरान कर्मचारियों के बयान दर्ज किए सीसीटीवी फुटेज देखे गए लेकिन चोरी की घटना का कहीं कोई सुराग नहीं मिला इस संबंध में लारी कॉर्डियोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ. एसके द्विवेदी का कहना है कि पुलिस घटना की जांच कर रही है जल्द ही चोरों के पकड़े जाने की उम्मीद है
*लाइव सरगर्मियां न्यूज़ से संवाददाता रवि उपाध्याय की रिपोर्ट*
I really enjoyed this article. Your writing style is engaging and the information you provided is very useful. The detailed explanations and practical examples made it easy to follow along. Thank you for creating such a valuable resource.