*ब्रेकिंग न्यूज़*
*लाइव सरगर्मियां न्यूज़ दिनांक 20 सितंबर 2024 लखनऊ*
आज जॉब फेयर डे KKC में 25 कंपनियां हायरिंग के लिए पहुंचीं इंटर्नशिप का भी मौका।
लखनऊ के श्री जय नारायण मिश्रा पीजी कॉलेज (KKC) में शुक्रवार सुबह 10 बजे से रोजगार और इंटर्नशिप मेला लगा है।
सरगर्मियां संवाददाता। लखनऊ केकेसी कॉलेज में इस जॉब फेयर में 25 कंपनियां हायरिंग और प्लेसमेंट के लिए पहुंची हैं इस जॉब फेयर को KKC क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय लखनऊ और इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय IGNOU लखनऊ के जॉइंट कॉलेब्रेशन में अयोजित किया जा रहा है प्लेसमेंट सेल के हेड प्रो.विजय राज श्रीवास्तव ने बताया कि कुल 25 कंपनी हायरिंग और इंटर्नशिप के लिए आई हैं दोपहर तक 600 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करा लिया था शाम तक ये आंकड़ा हजार तक पहुंचने की उम्मीद हैं स्टूडेंट्स को उनकी जरूरत के हिसाब से इंटर्नशिप और जॉब दोनों ही मुहैया कराई जा रही हैं हिमांशु शर्मा ने बताया कि ITI और ग्रेजुएशन किया हैं आज जॉब फेयर की जानकारी मिली तो यहां आया हूं उम्मीद हैं कि अच्छे ऑप्शन मिल जाएंगे हिमांशु कश्यप ने बताया कि यहां जॉब फेयर की जानकारी मिली हैं कैसी भी जॉब मिले मैं करने को तैयार हूं मार्केटिंग और सेल्स की प्रोफाइल में भी जॉब कर सकता हूं जैसा ऑफर मिलेगा उसके
अनुसार तय करेंगे। यश शर्मा ने बताया कि मैंने IT में डिप्लोमा और ग्रेजुएशन भी किया मैं ऑफिस वर्क के लिए फोकस कर रहा हूं फील्ड जॉब मुझे पसंद नही अगले महीने फिर होगा जॉब फेयर KKC के प्रिंसिपल प्रो.विनोद चंद्रा ने बताया कि आज सुबह जॉब फेयर का आगाज हुआ हैं अगले महीने अक्टूबर में एक और बड़ा जॉब फेयर ऑर्गनाइज किया जाएगा फिर अगले साल मार्च में भी इसका आयोजन होगा कुल मिलाकर सभी स्टूडेंट्स को जॉब मुहैया कराना लक्ष्य हैं ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों मोड से होगा रजिस्ट्रेशन KKC के प्रिंसिपल डॉ. विनोद चंद्रा ने बताया कि इसमें UG और PG दोनों के ही स्टूडेंट्स हिस्सा ले सकते हैं बड़ी बात ये है कि साइंस,आर्ट्स और कॉमर्स सहित सभी बैकग्राउंड के स्टूडेंट्स इसमें शिरकत कर सकेंगे स्टूडेंट्स CV और पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ लेकर मौके पर आकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं इसमें शामिल होने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा साथ ही rozgaarsangam.up.gov.in पोर्टल पर जाकर पर भी नाम रजिस्टर कर सकते हैं।
*लाइव सरगर्मियां न्यूज़ से संवाददाता रवि उपाध्याय की रिपोर्ट*