सोनीपत के गांव गोपालपुर में शमशेर ने पहले आधी रात को अपनी पत्नी पर जगह-जगह दराती से वार कर मौत के घाट उतारा था और बाद में छत पर जाकर अपने बेटे का भी गला दबा दिया। उसने दराती को पत्नी के शव के पास ही फेंक दिया और रात को घर में बैठा। सुबह साढ़े छह बजे वह खुद ही खून के सने कपड़ों में थाने के रिसेप्शन पर पहुंचा और हत्या की कबूल ली। पुलिस ने मामले में एसआई कृष्ण के बयान पर आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आरोपी ने पुलिस के सामने खुद कुबूला पत्नी को दरांती से काटकर की हत्या, बेटे का दबाया गला
खरखौदा थाना में नियुक्त एसआई कृष्ण ने बताया कि शनिवार साढ़े छह बजे एक व्यक्ति खून से सने कपड़ों में पुलिस थाने के रिसेप्शन पर पहुंचा। आरोपी से जब उसका नाम व खून से सने कपड़ों के बारे में पूछा तो उसने अपनी पहचान गांव गोपालपुर के शमशेर के रूप में दी। आरोपी ने जो पुलिस को बताया उससे सभी सन्न रह गए।
पत्नी के चरित्र पर करता था संदेह, अक्सर होता था घर में झगड़ा
आरोपी ने पुलिस के सामने माना कि उसने रात 12 बजे अपनी पत्नी कुसुम की दराती से काटकर हत्या कर दी है। साथ ही बाद में छत पर सो रहे बेटे इशांत का गला दबाकर उसे भी मौत के घाट उतार दिया।
घर में अक्सर झगड़ा होता रहता था
आरोपी ने पुलिस को बताया है कि उसे लंबे समय से अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह था। जिसके चलते उनके घर में अक्सर झगड़ा होता रहता था। इसी के चलते उसने वारदात को अंजाम दिया है। जिस पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेने के साथ ही उसके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
संदेह में मिट गया हंसता खेलता परिवार
चरित्र पर संदेह के चलते एक हंसता खेलता परिवार उजड़ गया। शक के चलते जहां कुसुम व उनके बेटे इशांत की जान चली गई, वहीं हत्या का आरोप भी कुसुम के पति शमशेर पर होने के चलते वह जेल चला जाएगा।
बेटी को बुआ का आसरा
Post Views: 163