समाजवादी पार्टी के पश्चिम विधान सभा 171 मे एक और कार्यालय/जनसम्वाद का हुआ गठन।

समाजवादी पार्टी के पश्चिम विधान सभा 171 मे एक और कार्यालय/जनसम्वाद का हुआ गठन।

सारगर्मियॉ न्यूज़ लखनऊ संवाददादात। समाजवादी पार्टी पश्चिम विधान सभा के विधायक अरमान खान व समाजवादी पार्टी के पश्चिम विधान सभा अध्यक्ष जफर इकराम अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के दिखायें हुए रास्ते पर चलते हुए लगातार क्षेत्र मे जनता से संवाद करते रहते है उन्होंने जनता से सीधे सम्वाद के लिए पश्चिम विधान सभा मे कई कार्यालय बना रखे है जिसमे से आज

दिनांक 09 नवम्बर को एकता नगर, कैम्पवेल रोड मानस हास्पिटल के निकट एक नए समाजवादी पार्टी कार्यालय की स्थापना कि जिसमे वहा पर नई विधान सभा कार्यकारणी की घोषणा की गई जिसमे मिर्ज़ा जफर इकराम, अध्यक्ष, हैदरगंज-1, व कुल 19 उपाध्यक्ष व 25 सचिव व अन्य का गठन प्रत्येक वार्ड से किया गया, जिसमे पंकज सक्सेना, उपाध्यक्ष, अमीन सिद्दीकी (शानू),

उपाध्यक्ष, वार्ड कल्बे आबिद, प्रतीक यादव, महासचिव, हैदरगंज वार्ड, तुफैल खान (सुहैल सिपाही), प्रेम राजपूत, कोषाध्यक्ष, व पदाधिकारी सहित सदस्य शामिल रहे। इसी मौके पर जनता की समस्या हेतु क्षेत्रीय पार्षद रामनरेश चौरसिया व अन्य लोग मौजूद रहे। समाजवादी पार्टी के विधाक अरमान खान ने सभी सदस्यों व पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहां की नये कार्यालय और नई कार्यकारिणी की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं, मै अपने दिये हुए समय अनुसार इस कार्यालय मे आया करूंगा जिससे जनता से सीधे सम्वाद हो सके व उनकी समस्यों का जहा तक हो सके

निवारण किया जाये वैसे भी हमारी पार्टी की सरकार तो है नही और आप सब जानते ही होंगे की जब विधायक की सरकार नही होती तो उसकी ताकत भी आधे से आधी होती है काम को कराने को लेकर आप मे से कई लोग ऐसे होगे जिनके काम मै नही करा सका जिसका मै सार्वजनिक रूप से क्षमा प्रार्थी हूँ। नई कार्यकारिणी से मुझे बस यही कहना है कि अपने क्षेत्र मे जमकर काम करे पुराने

गिले शिकवें भूलकर एक साथ पार्टी को विकास की ओर ले जायें व अगामी 2027 मे विधानसभा चुनाव मे श्री अखिलेश यादव की विकास की नीति को जनता तक पहुचाये और समझााए, जिससे पार्टी जनता का समर्थन हासिल कर समाजवादी पार्टी सत्ता मे आ सकें।

सरगर्मियॉ
ब्यूरो-मोहम्मद फहीम
मो0 9451809373

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *