मोहान रोड योजना का कार्य प्रारंभ करने लिए के अधिकारियों के साथ किसान प्रतिनिधि मंडल की वार्ता हुई संपन्न।
सरगर्मियां न्यूज संवाददाता। आज मोहान रोड योजना का कार्य प्रारंभ करने लिए के अधिकारियों के साथ किसान प्रतिनिधि मंडल की वार्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष यादव जी विनोद साहू शिवकुमार
कोटेदार भगवंत यादव सहित योजना के अनेक किसानों ने adm विथ वह संयुक्त सचिव sp सिंह के नेतृत्व में किसानों से वार्ता हुई और यह सहमत बनी कि आज रोड पर कार्य चालू किया जाएगा और एक सेक्टर 6 में कार्य किसानों की खड़ी फसल का मुआवजा देने के बाद प्रारंभ किया जाएगा एल डी ए जितनी जल्दी किसानों का मजा दे देगी उतनी जल्दी कार्य प्रारंभ कर सकती है सेक्टर 6 के बाद अन्य सैक्टर में कार्य तभी प्रारंभ होगा जब किसानों से हुए।
समझौते के आधार पर खड़ी फसल गांव की आबादी पेड़-पौधे नलकूप आदि का निस्तारण करके उनका उचित मुआवजा किसानों को दे दिया जाएगा उस से पूर्ण सेक्टर 6 के अलावा किसी अन्य सैक्टर में कार्य प्रारंभ करने की अनुमति किसानों ने नहीं दी है गांव की आबादी के चारों ओर रोड का निर्माण किया जाएगा जिससे आवादी का निर्धारण हो सके एक ओर गांव और एक तरफ एल डी ए रहेगी इस प्रकार 2012 से चले आ रहे विवाद का आज समुचित समाधान निकाला गया है और यह आशा की जाती है जिला प्रशासन और एल डी ए इस समझौते को मानेगा और किसी प्रकार का विवाद नहीं करेगा एक महा के अंदर संबंधित मामलों का निस्तारण करके किसानों का मुआवजा दे कर अन्य सेक्टर में काम चलाएगा। किसानों,किसान नेताओं पत्रकार बंधुओं व प्रशासन के अधिकारियों सभी को सहयोग के लिए बहुत बहुत धन्यवाद व बधाई।
जय जवान जय किसान।
भारतीय किसान मजदूर यूनियन दशहरी जिंदाबाद।
ब्यूरो रिपोर्ट।
मोहम्मद फहीम।