प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित रहने वालें कर्मचारियों के विरूद्व नियमानुसार की जायेगी कड़ी कार्यवाही-जिलाधिकारी मंगला प्रसाद
आईपी सिंह उप संपादक
हरदोई | नगर निकाय सामान्य निर्वाचन को सम्पन्न कराये जाने हेतु आज एनआईसी कक्ष मे रैन्डमाइजेशन के माध्यम से पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों की ड्यूटी लगायी गयी। प्रथम रैन्डमाइजेशन की कार्यवाही जिला निर्वाचन अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की उपस्थिती मे जिला सूचना विज्ञान अधिकारी के द्वारा सम्पन्न हुयी। रैन्डमाइजेशन मे कर्मचारियों को कोड का आवंटन हुआ। इन कर्मचारियों का प्रशिक्षण 19 अप्रैल से रसखान प्रेक्षागृह मे होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि समस्त सम्बन्धित विभाग विकास भवन से 15 अप्रैल तक आदेश प्राप्त करना सुनिश्चित करें। प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित रहने वालें कर्मचारियों के विरूद्व नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जायेगी। चुनावी प्रक्रिया मे लगाये गये कर्मचारियों की ओर से कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकार सौम्या गुरूरानी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, जिला विकास अधिकारी अजय प्रताप सिंह, उप जिलाधिकारी संजीव ओझा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डॉ0 रामप्रकाश व जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार आदि उपस्थित रहें।