शाहजहाँपुर डीएम उमेश प्रताप सिंह ने एकीकृत कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर का किया आकस्मिक निरीक्षण।

जनता से सतर्कता बरतने हेतु जिलाधिकारी ने की अपील, जांच अथवा इलाज से सम्बंधित किसी प्रकार की सहायता हेतु कंट्रोल रूम से कर सकते हैं संपर्क।

शाहजहाँपुर | जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित एकीकृत कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। जिलाधिकारी ने ट्रेसिंग, टेस्टिंग एवं कालिंग की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु कडे़ निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना के प्रकरणों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु व्यापक स्तर पर कार्यवाही की जाये। मरीजों से नियमित रूप से फोन द्वारा संपर्क किए जाने हेतु भी जिलाधिकारी ने निर्देश दिए। एकीकृत कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर में तैनात कर्मचारियों द्वारा अभिलेखीकरण एवं अन्य कार्यों में लापरवाही बरतने पर चेतावनी देते हुए सुधार के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि एकीकृत कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर में एक एडिशनल सीएमओ को भी तैनात किया जाए, जिससे प्रभावी रूप से व्यवस्थाओं को संचालित किया जा सके। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि निर्धारित रोस्टर के अनुसार कर्मचारियों की तैनाती की जाए एवं उनके कार्यों का विभाजन करते हुए नियमित रूप से अनुश्रवण भी किया जाये। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कॉलिंग के बारे में जानकारी ली । एमओआईसी कांट द्वारा करोना प्रभावित लोगों के गलत मोबाइल नं0 उपलब्ध कराये जाने पर जवाब देही तय करते हुये कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने आम जनता से सतर्कता बरतने की अपील करते हुये कहा कि सभी लोग मास्क प्रयोग अवश्य करें। सोशल डिस्टेसिंग का शतप्रतिशत पालन करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने अपील की है कि कोविड नियमों का कड़ाई से पालन करें, उन्होने बताया कि जनपद स्तर पर कन्ट्रोल रूम संचालित है जिनके नं0 05842-220017, 05842-220018,05842-220019 हैं। जांच व ईलाज से सम्बन्धित किसी भी सहायता हेतु इन नम्बरों पर सम्पर्क किया जा सकता है। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 त्रिभुवन, अपर जिलाधिकारी न्यायिक राशिद अली सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *