सआदतगंज स्थित राजकुमार एकडमी स्कूल में मनाया गया बच्चों का मेला।
स्कूल के अध्यापकों ने बच्चों व उनके अभिभावकों के लिए अनेकों प्रकार के पकवान की व्यवस्था की।
सरगर्मियां न्यूज़। राजधानी लखनऊ के सहादतगंज स्थित राजकुमार एकेडमी में 14 नवम्बर बाल दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों के लिए एक मेले का आयोजन किया गया जिसमें रंगारंग कार्यक्रमों, अध्यापकों के हाथ से बने हुए पकवान, बच्चों के लिए झूले, संगीत और खेलकूद का भी आयोजन किया गया जिसका सभी बच्चों ने भरपूर रूप से आनंद उठाया वह अपने ही अध्यापक के हाथों का बने पकवानों का स्वाद भी लिया। सबसे ज्यादा अभिभावक और बच्चों को साउथ इंडियन डोसा व इडली और टिक्की बतासे का इंस्टाल पसंद आया जिसे लोगों ने लाइन में लगकर प्राप्त किया। अभिभावकों का भी कहना था कि ऐसे मौके पर तो हल्का कहना सही है। इसी क्रम में और भी इंस्टाल लगे मिले, संगीत के कार्यक्रम में बच्चों ने डांस भी पार्टिसिपेट किया और सभी को अपनी और आकर्षित किया।
स्कूल की तरफ से एक लकी ड्रा का भी आयोजन किया गया जिसमे सभी के एंट्री टिकट को एक बॉक्स में डाला गया जिसको देर शाम को खोल जायगा और प्रथम विजेता को एक एल0सी0डी0 टीवी, द्रितए विजेता को वाशिंग मशीन, तीसरे को माइक्रोवेव, चौथ को स्मार्ट वॉच पांचवें को अलेक्सा दिया जाएगा। इस मौके पर स्कूल में सभी ने अपना सहयोग दिया सिक्योरिटी ने भी अच्छा काम किया स्कूल की आया हुआ लोगों ने भी स्कूल में साफ सफाई का बेहतर ख्याल रखा।
@पत्रकार मोहम्मद फहीम।