लखनऊ चिड़ियाघर बाड़े में सफाई करने घुसे चिड़ियाघर के कर्मचारी पर हिप्पो ने किया किया हमला मौत।

*”ब्रेकिंग न्यूज़”*

*”लाइव सरगर्मियां न्यूज़ दिनांक 18 दिसंबर 2023 लखनऊ”*

लखनऊ चिड़ियाघर बाड़े में सफाई करने घुसे चिड़ियाघर के कर्मचारी पर हिप्पो ने किया किया हमला मौत।

*लखनऊ के चिड़ियाघर में सफाई करने बाड़े में घुसे दो कर्मचारियों पर हिप्पो ने हमला कर दिया जिसमें एक की सिविल अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि दूसरे का इलाज सिविल अस्पताल में किया जा रहा है घटना की जानकारी से हड़कंप मच गया।

*मृतक सूरज करीब 12 साल से चिड़िया घर में सफाई का काम कर रहा था उसके परिवार में एक बेटी व पत्नी है वह 5500 रुपये महीने की सैलरी पर चिड़िया घर में काम कर रहा था वह कंपवेल रोड बरौरा थाना ठाकुरगंज का निवासी था घटना से सूरज के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है सूरज की मौत के बाद उसके घर में कमाने वाला कोई नहीं है सिविल अस्पताल में उसके परिजन एकत्रित हो गए हैं चिड़ियाघर की निदेशक अदिति शर्मा भी अस्पताल पहुंच गईं लखनऊ चिड़िया घर की निदेशक अदिति शर्मा ने कहा कि हर सोमवार को जानवरों के बाड़ों की ठीक तरह से सफाई की जाती है आज भी सफाई के लिए कर्मचारी अंदर गए हुए थे तभी हमला हो गया हमले की जानकारी पर सूरज को तत्काल अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी। 

*चिड़ियाघर में पहले भी इस तरह की वारदात हो चुकी है यहां के कर्मचारी राजू पर भी हिप्पो ने हमला किया था परिवारीजन का आरोप है कि हिप्पो ने पूर्व में भी हमला किया था फिर भी सूरज को बाड़े में भेजा गया घटना के बाद मृतक सूरज के परिवारीजन का रो-रो कर बुरा हाल है प्राणि उद्यान की निदेशक अदिति सिंह मौके पर पहुंची हैं उन्होंने कहा कि अभी सूरज के परिवारजन को संभाल लें घटना की जांच कराई जाएगी*

*”लाइव सरगर्मियां न्यूज़ से संवाददाता रवि उपाध्याय की रिपोर्ट”*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *