*”ब्रेकिंग न्यूज़”*
*”लाइव सरगर्मियां न्यूज़ दिनांक 24 फरवरी 2024 लखनऊ”*
लखनऊ के सिविल अस्पताल में टूडी इको टीएमटी जांच का खत्म होगा इंतजार।
अस्पताल में जल्द लगेगी जांच मशीने दिल के मरीजों को मिलेगा बेहतर इलाज।
राजधानी लखनऊ के सिविल अस्पताल में दिल के मरीजों को अब और बेहतर इलाज मिलने की उम्मीद बढ़ गई है सिविल में टूडी ईको व टीएमटी मशीन लगने की दिशा में काम तेजी पकड़ चुका है मेडिकल सप्लाई कारपोरेशन से मशीनें मिलेंगी अभी मरीजों को टूडी ईको व टीएमटी के लिए सरकारी चिकित्सा संस्थानों व निजी सेंटर पर जाना पड़ रहा है । श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल सिविल में आने वाले दिल के मरीजों को अब एंजियोग्राफी व एंजियोप्लास्टी की सुविधा भी मिलेगी अस्पताल में काफी पुरानी टूडी ईको की मशीन लंबे समय से खराब चल रही है इससे सिविल में मरीजों की टूडी ईको व टीएमटी यानी ट्रेड मील टेस्ट की जांच नहीं हो पा रही है मरीजों को निजी केंद्र पर जांच करानी पड़ रही है वर्ष 2022 में शासन से सिविल में कैथ लैब लगाने के लिए तीन करोड़ 89 लाख रुपए का बजट पास किया गया था उसके बाद मेडिकल कारपोरेशन विभाग की ओर से सिविल में मशीन लगाने के लिए खरीदारी शुरू की गई एक साल बीतने के बाद अब टूडी ईको व टीएमटी मशीन लगने की उम्मीद बढ़ गई है मशीन लगने की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है उम्मीद है कि मार्च माह तक मशीन स्थापित कर जांच शुरू कर दी जाएगी
श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अभी टूडी ईको टीएमटी जांच नहीं हो रही है मेडिकल सप्लाई कारपोरेशन से मशीन जल्द मिलने की उम्मीद है उसे स्थापित कर दिल के मरीजों को और बेहतर इलाज दिया जा सकेगा
*”लाइव सरगर्मियां न्यूज़ से संवाददाता रवि उपाध्याय की रिपोर्ट”*