नर्स ने ओपीडी में मरीजों के सामने संविदा कर्मी को जड़े थप्पड़।

*”ब्रेकिंग न्यूज़”*

*”लाइव सरगर्मियां न्यूज़ दिनांक 30 अप्रैल 2024 लखनऊ”*

नर्स ने ओपीडी में मरीजों के सामने संविदा कर्मी को जड़े थप्पड़।

लखनऊ KGMU क्वीनमेरी में नर्सिंग ऑफिसर ने नर्स को मारा थप्पड़।

*लखनऊ केजीएमयू के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग क्वीनमेरी में नियमित नर्स ने ओपीडी में मरीजों के सामने नर्सिंग ऑफिसर ने संविदा पर तैनात स्टाफ नर्स को मारा थप्पड़ और आरोप है कि नियमित नर्स ने संविदा कर्मी को काम के लिए कहा था इस पर संविदा नर्स ने पहले डॉक्टर के निर्देश पर दिए गए काम को पूरा करने की बात कही इस बात को लेकर नियमित नर्स का गुस्सा भड़क उठा उसने संविदा नर्स को थप्पड़ जड़ दिए शिकायत के बाद मामले की जांच शुरू हो गई है क्वीनमेरी में सोमवार को करीब साढ़े 10 बजे ओपीडी में स्थायी नर्स मंजू मलिक और संविदा पर तैनात कांति देवी के बीच मरीज को भर्ती कराने को लेकर बहस हो गई जिसके बाद कांति देवी ने मंजू मलिक की शिकायत विभागाध्यक्ष डॉ.एसपी जैसवार से कर दी इस पर मंजू मलिक का गुस्सा भड़क उठा उसने कांति देवी को ओपीडी में मरीजों के सामने दो थप्पड़ जड़ दिए जिससे कांति देवी के कान में दर्द व सूजन की समस्या हो गई हैकांति देवी का कहना है कि उन्होंने घटना की लिखित शिकायत क्वीनमेरी प्रशासन से की अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई सिर्फ जांच कमेटी गठित की गई क्वीनमेरी प्रशासन ने दोनों से स्पष्टीकरण तलब किया है कांति देवी ने कहा कि यदि उन्हें न्याय नहीं मिला और मंजू मलिक को यहां से ट्रांसफर नहीं किया गया तो वह रजिस्ट्रार ऑफिस में न्याय की गुहार लगाएंगी जरूरत पड़ने पर मंजू मलिक के खिलाफ एफआईआर कराने की भी बात कही है*

*”लाइव सरगर्मियां न्यूज़ से संवाददाता रवि उपाध्याय की रिपोर्ट”*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *