*ब्रेकिंग न्यूज़*
*लाइव सरगर्मियां न्यूज़ दिनांक 30 जुलाई 2024 लखनऊ*
KGMU में निजी मेडिकल स्टोर पर लगा ताला।
केजीएमयू में करीब 30 वर्षों से संचालित निजी मेडिकल स्टोर पर ताला लग गया।
लखनऊ संवाददाता सरगर्मियां न्यूज। लखनऊ मेडिकल कॉलेज की कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद की सख्ती के बाद सीएमएस डॉ. बीके ओझा और चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुरेश कुमार ने ताला लगवाकर दवाओं की बिक्री पर रोक लगाई जल्द से जल्द स्टोर खाली करने का अल्टीमेटम भी दे दिया मेडिकल कॉलेज के परिसर में ओपीडी के नजदीक अमा मेडिकल सेंटर खुला था ओपीडी के नजदीक होने से सेंटर में सुबह से दवा के लिए मरीजों की कतार लग जाती थी यहां 20 से 26 प्रतिशत कम कीमत पर मरीजों को दवा मिल रही थी केजीएमयू अधिकारियों का कहना है कि गरीब मरीज डॉक्टर व कर्मचारियों को लोकल परचेज से दवा देने का प्रावधान है इसकी जिम्मेदारी भी निजी मेडिकल स्टोर पर थी आरोप हैं कि दवाएं तय समय पर नहीं मिल रही थीं इससे शासन प्रशासन में केजीएमयू की खूब किरकिरी हुई कर्मचारियों ने कई बार हंगामा व शिकायत की इसके बावजूद व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ आखिरकार कुलपति के निर्देश पर सीएमएस ने सेंटर बंद करने संबंधी आदेश दिया 22 जुलाई तक सेंटर बंद करना था इसके बावजूद 29 जुलाई तक जब स्टोर बंद नहीं हुआ तो सीएमएस व चिकित्सा अधीक्षक ने सख्ती बरती और सेंटर में ताला बंद करा दिया स्टोर के बाहर दो सुरक्षाकर्मियों को भी बैठा दिया केजीएमयू प्रवक्ता डॉ.सुधीर सिंह ने बताया कि अब यहां हॉस्पिटल रिवॉल्विंग फंड (एचआरएफ) का सेंटर खोला जाएगा इसमें मरीजों को 60 से 80 फीसदी कम दामों पर दवाएं मिलेंगी।*
*लाइव सरगर्मियां न्यूज़ से संवाददाता रवि उपाध्याय की रिपोर्ट*