Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Trailer Release Date शाह रुख खान के बाद अब सलमान खान भी ईद के मौके
पर अपने फैंस का दिल जीतने की तैयारी कर चुके हैं। अब हाल ही में उन्होंने बताया कि उनकी फिल्म का ट्रेलर कब ऑडियंस के सामने आएगा।
नई दिल्ली, जेएनएन। Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Trailer Release: सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई, किसी की जान’ का ऑडियंस को बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म के अब तक कई गाने रिलीज हो चुके हैं। फिल्म के दमदार टीजर को शाह रुख खान के पठान के साथ ही थिएटर में अटैच किया गया था।
इस दिन रिलीज होगा सलमान खान की फिल्म का ट्रेलर
सलमान खान फिल्म रिलीज से पहले सोशल मीडिया पर शाह रुख खान और अजय देवगन की तरह काफी एक्टिव हो गए हैं। वह सोशल मीडिया पर लगातार अलग-अलग लुक में तस्वीरें शेयर कर रहे हैं।
अब भाईजान ने इस बीच अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘किसी का भाई, किसी की जान’ का एक मोशन पोस्टर शेयर करते हुए फैंस को बताया है कि उनकी फिल्म का ट्रेलर 10 अप्रैल को रिलीज होगा।
इस मोशन पोस्टर में सलमान खान हाथ में खंजर लिए बड़े ही गुस्से में नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर के साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा, ‘अब एक्शन शुरू होने जा रहा है। किसी का भाई, किसी की जान का ट्रेलर 10 अप्रैल को ऑडियंस के सामने आ रहा है’।