उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की निगरानी में हुआ अंडर 19 व अंडर14 टीम का ट्रायल

आईपी सिंह उप संपादक

हरदोई नगर स्थित आर आर इण्टर कॉलेज के ग्राउंड में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में अंडर-14 व अंडर-19 क्रिकेट टीम चयन के लिए ट्रायल हुआ। अंडर19 के लिए 72 और अंडर 14 के लिए 24 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की सलेक्शन कमेटी के सदस्य कमल कांत कनौजिया ने खिलाड़ियों की प्रतिभा का मूल्यांकन किया। उन्होंने बताया कि अंडर-19 के खिलाड़ियों की दो टीमें बनाई जाएंगी। उनके बीच मैच कराए जाएंगे। उनमें से अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की जिला स्तरीय एक टीम बनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि अंडर-14 की टीम का ट्रायल पूरा हो गया है। इस दौरान जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभात वर्मा, अतुल मिश्रा, प्रवीन सिंह मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *