केकेसी कॉलेज में लोक गीतों से सांस्कृति का समापन समारोह किया लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 आलोक कुमार राय द्वारा। 

*”ब्रेकिंग न्यूज़”*

*”लाइव सरगर्मियां न्यूज़ दिनांक 7 नवंबर 2023 लखनऊ”*

केकेसी कॉलेज में लोक गीतों से सांस्कृति का समापन समारोह किया लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 आलोक कुमार राय द्वारा। 

अपने विषय अध्यापन से आगे आकर स्टूडेंट रिसोर्सिजिंग की दिशा में काम करना होगा।

सरगर्मियां सवांददाता। श्री जय नारायण मिश्र महाविद्यालय में आज अंतर महाविद्यालय सांस्कृतिक प्रतियोगिता दिव्यांकुर 2023 का समापन समारोह मुख्य अतिथि प्रोफेसर आलोक कुमार राय, कुलपति, लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ के कर कमलो द्वारा विजयी प्रतिभागियो को पुरस्कार प्रदान कर संपन्न हुआ इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने छात्र छात्राओं से कहा कि सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद, एकेडमिक्स और कल्चरल एक्टिविटीज मे छात्र छात्राओं को प्रतिभाग करने के साथ ही अपनी प्लेसमेंट पावर को बढ़ाने पर भी ध्यान देना होगा उन्होंने शिक्षकों से भी अपील की और कहा कि उन्हें अपने विषय अध्यापन से आगे आकर स्टूडेंट रिसोर्सिजिंग की दिशा में काम करना होगा आज बच्चों को यह भी बताना जरूरी है कि सही ड्रेसिंग सेंस क्या है इंटरव्यू में प्लेसमेंट में जाने से पहले किस तरह के ड्रेस और

आउटफिट्स की जरूरत है उसे छात्रों को अवगत कराना होगा उन्होंने कहा की एजुकेशन को स्टैंडर्डाइज करने के बजाय इसे डायवर्सिफाइड करना बेहतर होगा उन्होंने कहा कि के के सी महाविद्यालय को अब ऑटोनोमस कॉलेज की तरफ कदम बढ़ाते हुए डीम्ड यूनिवर्सिटी बनने पर विचार करना चाहिए इस महाविद्यालय में वर्तमान मे वो सारे पोटेंशियल है जो एक विश्वविद्यालय बनने के लिए जरूरी है उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का सोच है कि सभी महाविद्यालयो की अलग अलग विशेषताएं हैं उसी के अनुरूप उनके यहां खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जा सकती है इसमें सभी विद्यालयों के छात्र छात्राएं प्रतिभाग करें जैसे किसी के यहां बैडमिंटन कोर्ट बहुत अच्छा है उनके यहां बैडमिंटन की प्रतियोगिताएं कराई जाए स्पोर्ट्स ग्राउंड बहुत अच्छा है तो उनके यहां फुटबॉल या और इस तरह की कोई अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाए इस तरह से शिक्षा और शिक्षा के स्टेक होल्डर के बीच में संवाद में वृद्धि होगी जिसका फायदा सीधे-सीधे छात्रों को होगा उन्होंने इनक्यूबेशन, एंटरप्रेन्योरशिप और प्लेसमेंट ओरिएंटेशन पर भी काम करने की प्रेरणा दी दिव्यांकुर 2023 के समापन के अवसर पर उन्होंने छात्र-छात्राओं सहित महाविद्यालय के प्रयासों की सराहना की उन्होंने महाविद्यालय सांस्कृतिक समिति की संयोजिका प्रोफेसर पायल गुप्ता और प्राचार्य प्रोफेसर विनोद चंद्रा को ओवरऑल विनर ट्रॉफी प्रदान की उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता श्री वी.एन. मिश्र,

अध्यक्ष,महाविद्यालय प्रबंध समिति ने की प्राचार्य, प्रोफेसर विनोद चंद्रा ने मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्पगुच्छ एवम स्मृति चिन्ह देकर किया उन्होंने महाविद्यालय में आगामी सत्रों में ऐसे ही अनेक प्रतियोगिताएं करने का विचार व्यक्त किया जो कि छात्रों के व्यक्तित्व विकास में मदद करेंगी इस अवसर पर प्रो पायल गुप्ता, संयोजक, संस्कृतिक समिति, ने 2 दिनों तक चले युवा सांस्कृतिक महोत्सव दिव्यांकुर 2023 की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए सभी प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया उन्होंने बताया कि दिव्यांकुर 2023 में 30 से अधिक महाविद्यालयो के लगभग 600 से अधिक छात्र छात्राओं ने “संस्कृति के रंग माटी के संग” थीम पर आधारित प्रतियोगिताओं मे प्रतिभाग कर महोत्सव मे अनेक रंग भरे
समापन समारोह का संचालन प्रो. अल्का शर्मा ने किया उपप्राचार्य प्रो के के शुक्ला ने उद्घाटन सत्र के समापन पर सभी के प्रति आभार व्यक्त किया इस अवसर पर विभिन्न महाविद्यालयो के प्रतिभागी,अनेक शिक्षक एवम छात्र छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे

*लाइव सरगर्मियां न्यूज़ से संवाददाता रवि उपाध्याय के साथ कैमरामैन प्रवीण उपाध्याय की रिपोर्ट*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *