चुप ताजिया का जुलूस कल जुलूस के चलते रास्ते में की गई तब्दीली।
पुलिस द्वारा सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं।
लाइव सरगमिया न्यूज़ के विशेष संवाददाता की रिपोर्ट। चांद के मुताबिक इस्लामिक महीने की आठवीं रवि उल अव्वल (चुप ताजिया) के मौके पर 12 सितंबर को मनाया जाएगा जुलूस इस मौके पर जुलूस नाजिम साहब ईमान बाड़ा से शुरुआत होकर विक्टोरिया स्ट्रीट नक्शा तिराहा अकबरी गेट बिलौजपुरा से मुड़कर तुड़ियागंज गिरधारी सिंह इंटर कॉलेज मंसूर नगर तिराहा होते हुए रोज एक रोज़ा-ए-काजमैंन सहादतगंज पर पहुंचकर समाप्त होगा इस बीच सुबह 6:00 बजे से पुराने लखनऊ के आठ रास्तों पर
वाहन का डायवर्सन लागू रहेगा वाहन सवार वैकल्पिक मार्ग से वाहन ले जा सकते हैं, प्रतिबंध के दौरान आवागमन की व्यवस्था मेडिकल चौराहे से कोई भी वाहन अकबरी गेट या नखास की ओर नहीं जा सकेगा यह वाहन मेडिकल कॉलेज या खुनेश्वर होकर जाएंगे,नखास से कोई भी वहां मेडिकल चौराहा तुरियागंज की ओर नहीं जा सकेगा बल्कि यह वहां होकर जा सकेंगे तिराहा या अकबरी गेट तिराहा से वहां नखास या विक्टोरिया स्ट्रीट की ओर जाने के बजाय वैकल्पिक मार्ग से आवा गम करेंगे,
तुरियागंज से वाहन गिरधारी लाल इंटर कॉलेज की ओर नहीं जा सकेंगे यह वाहन बाजार खाला लालमाधव होकर जा सकेंगे, मंसूर नगर तिराहा से कोई वहां तुरियागंज या टापेवाली गली की ओर नहीं जाएंगे, यह वाहन कश्मीरी मोहल्ला होकर जाएंगे और रोजा ए काजमैन तिराहा से कोई भी वाहन मानसूर नगर तिराहा नहीं जाएगा बल्कि यह वाहन हरदोई रोड या कैंमपल रोड होकर जा सकेंगे, माधव लाल तिराहा से नखास की ओर कोई भी वाहन नहीं जा सकेगा, यह वाहन ऐशबाग नाका होकर जाएंगे, रकाबगंज पुल से कोई भी वहां याहियागंज होते हुए नखास की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह वहां मेडिकल कॉलेज नखास होकर जा सकेंगे,
ब्यूरो रिपोर्ट।