दुर्घटनाओं को रोकने के लिए समन्वित प्रवर्तन की कार्रवाई करें- डीएम मंगला प्रसाद

आईपी सिंह उप संपादक

दुर्घटना बहुल क्षेत्रों में साइनेज बोर्ड लगाए जाएं। ब्लैक स्पॉट चिन्हित करें – एम0पी0 सिंह
हरदोई | कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग समन्वय के साथ दुर्घटनाओं को रोकने के लिए समन्वित प्रवर्तन की कार्रवाई करे। उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों में जिन स्थानों पर अधिक दुर्घटनाएं हुई हैं उन स्थानों पर विशेष ध्यान दिया जाए। सड़कों पर दुर्घटना बहुल क्षेत्रों में साइनेज बोर्ड लगाए जाएं। ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर कार्ययोजना बनाकर कार्य किया जाए। पिहानी चुंगी से सोल्जर बोर्ड तक आवागमन में बाधक बिजली के खंभों को हटाने की धीमी कार्रवाई पर नाराजगी जताई। पिहानी चुंगी से नानकगंज झाला तक डिवाइडर का निर्माण करने की कार्रवाई जल्द पूरी की जाए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *