नगर निकाय-2023 चुनाव मे मुख्यमंत्री के वार्ड मे बट रहा है रूपया वोटरो को लुभाने के लिए।

नगर निकाय चुनाव मे मुख्यमंत्री के वार्ड मे बट रहा है रूपया वोटरो को लुभाने के लिए।


लखनऊ सरगर्मियॉ संवाददाता। मुख्यमंत्री आवास के वार्ड महात्मागांधी विक्रमादित्य-17 मे चुनाव अचार संहिता की धज्जियॉ उडाते समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी उमाकांत व पूर्व पार्षद नीरज यादव और हाजी जिआउ्द्दीन लगातार जनता को प्रलोभन के साथ पाँच-पाँच सौ रूपये के नोट वोटरों को बाटते हुए फोटो मे दिखाई दे रहे है इसके अलावा भी अन्य सुविधाएँ का प्रलोभन वोटरों को प्रत्याशी द्वारा दिया जा रहा है चुनाव आयोग चुप्पी साधे है या संज्ञान मे नही है ज्ञात सुत्रों से पता चला है कि पुलिस के संज्ञान मे होने के बावजूद भी थाना हुसैनगंज से किसी प्रकार की कार्यवाही नही हुई और प्रत्याशी स्वंम अपने साथियों के साथ रूपयों व समाग्री को लगातार वितरण कर रहा है, सोचना ये है कि इसी प्रकार अगर वोटरो को प्रलोभन देकर चुनाव होगा तो कहा रह जायेगा निष्पक्ष चुनाव, चुनाव आयोग को इस पर जांच करनी चाहिए जिससे सूबे के मुख्यमंत्री, और जिलाधिकारी हज़रतगंज व बापू भवन और अन्य चौराहों पर ट्राफिक स्पीकर पर निष्पक्ष व बिना दबाव के वोटरो से वोट डालने की अपील लगातार कर रहे है इसी प्रकार अगर रूपये बांट कर वोटरो से वोट देने को कहा जायेगा तो कहां कि निष्पक्षता रह जायेगी और क्या इस खबर का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी व चुनाव आयोग इस पर जांच करती है यह एक सोचने का विषय है। समाजवादी पार्टी के पार्षद प्रत्याशी उमाकांत व पूर्व पार्षद नीरज यादव अन्य सहयोगीयों पर क्या चलेगा चुनाव आयोग व शासन का बुलडोजर।

संवाददाता रवि उपाध्याय
मो0 09838559521

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *