भिवानी में ठगी का नया तरीका, फर्जी बायोमेट्रिक तैयार कर बुजुर्ग के खाते से निकाले 70 हजार रुपये

भिवानी में एक बुजुर्ग के बैंक खाते से साइबर ठगों ने नकली बायोमैट्रिक के जरिए 70 हजार रुपये की निकासी निकाली। बुजुर्ग जब बैंक से रुपये निकालने गया तो उसे इस बारे में पता चला। इस बारे में उसने पुलिस को शिकायत दी। शिकायत के आधार पर साइबर थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।

साइबर थाना पुलिस केस दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी
पुलिस को दी शिकायत में नाथूवास निवासी सूरजमल ने बताया कि उसने पालुवास स्थित एक बैंक में खाता खुलवा रखा है। जब वह बैंक में रुपये लेने गया तो उसे पता चला कि अज्ञात ने आधार एनेब्लड पेमेंट सिस्टम के जरिए उसके खाते से फर्जी अंगूठा बनाकर गत दिसंबर माह में 69995 रुपये निकाल लिये।

बंद मकान को निशाना बना लाखों रुपये की नकदी व आभूषण चोरी
भिवानी में घर को ताला लगाकर गोवा घूमने गए एक परिवार की करीब आठ लाख रुपये की नकदी व आभूषणों पर चोर हाथ साफ कर गए। घर लौटे परिवार के सदस्य घर का ताला टूटा देखकर दंग रह गए। इस बारे में उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना के आधार पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच जांच की और शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ चोरी की धारा के तहत केस दर्ज कर लिया है।

पीड़ित परिवार घूमने के लिए गया था गोवा, पीछे से चोर ने दिया वारदात को अंजाम
पुलिस को गांव दिनोद निवासी धर्मेंद्र ने बताया कि उसका पूरा परिवार गत 30 मार्च को गोवा घूमने के लिए गया था। गत सात अप्रैल को उसका परिवार घर पर लौटा तो उन्हें मैन गेट का दरवाजा और अंदर का सामान बिखरा हुआ मिला।

सदर थाना में पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज, पुलिय चोर की तलाश में जुटी
चोरी का संदेह होने पर घर में रखी नकदी व आभूषण चेक किए। तो उन्हें सोने की तीन कड़े, आठ अंगूठी, दो मंगलसूत्र व दो लाख रुपये की नकदी नहीं मिली। उन्होंने इस बारे में सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। पुलिस ने मौके पर फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ की टीम को बुलाया। पुलिस आस-पास में लगे सीसीटीवी की फुटेज व अन्य तरीकों से चोर को तलाश करने में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *