लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में जिंदगी से खिलवाड़ बच्ची को चढ़ा दिया एक्सपायरी इंजेक्श। 

*”ब्रेकिंग न्यूज़”*

*”लाइव सरगर्मियां न्यूज़ दिनांक 3 मई 2024 लखनऊ”*

लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में जिंदगी से खिलवाड़ बच्ची को चढ़ा दिया एक्सपायरी इंजेक्श। 

सवांददाता लखनऊ। बलरामपुर अस्पताल में भर्ती बच्ची को एक्सपायरी इंजेक्शन चढ़ा दिया परिजनों को जानकारी होने पर वह हंगामा करने लगे इससे काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल रहा अस्पताल प्रशासन ने आरोपी स्टाफ को हटाने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है अलीगंज के रहने वाले सूरज की बेटी खुशी (10) पीलिया से ग्रस्त है परिजनों के मुताबिक उसे बलरामपुर अस्पताल की इमरजेंसी में दिखाया गया था जहां से उसे बाल रोग विभाग में भर्ती करके इलाज मुहैया कराया जा रहा है पिता सूरज का आरोप है शुक्रवार सुबह मेडिकल स्टाफ ने बच्ची को एक्सपायर इंजेक्शन चढ़ा दिया यह देख परिजन ने विरोध जताया और मामले की शिकायत दर्ज कराई मौके पर पहुंचे अफसरों ने छानबीन की जांच दौरान पता चला बच्ची को एक्सपायर इंजेक्शन लगा है इस इंजेक्शन का बैच नंबर डी 1जीबीवी01 है इसकी मैनुफै​क्चिरिंग डेट जनवरी 2022 की थी जबकि वह दिसंबर 2023 में एक्सपायरी डेट पड़ी है अस्पताल प्रशासन का कहना है मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं जिसके बाद आगे की कार्रवाई होगी*

*”लाइव सरगर्मियां न्यूज़ से संवाददाता रवि उपाध्याय की रिपोर्ट”*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *