लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के एडिशनल एसपी के इकलौते बेटे की सड़क हादसे में मौत।

*”ब्रेकिंग”*

लाइव सरगर्मियां न्यूज़ दिनांक 21 नवंबर 2023 लखनऊ। 

लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के एडिशनल एसपी के इकलौते बेटे की सड़क हादसे में मौत।

सुबह स्केटिंग के अभ्यास से वापस आ रहा था।

एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव के इकलौते के बेटे थे।

सुबह जनेश्वर मिश्रा पार्क के पास 9 वर्षीय नामिश श्रीवास्तव की अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई मौत वह स्केटिंग अभ्यास के बाद जनेश्वर मिश्रा पार्क से वापस आ रहा था।

लखनऊ सवांददाता। गोमतीनगर विस्तार इलाके में जनेश्वर मिश्र पार्क के बाहर मंगलवार सुबह स्केटिंग करते वक्त एडीशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव के इकलौते बेटे आठ वर्षीय नामिश को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी साथ मे मौजूद व्यक्ति ने अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया एडीसीपी अली अब्बास ने बताया कि स्केटिंग करने के दौरान हादसा हुआ है आस पास लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है प्रारंभिक जांच सफेद रंग कार दिखी है उसकी तलाश में टीम को लगाया गया है जानकारी के मुताबिक नामिश पर्सनल कोच के साथ रोजाना स्केटिंग करने जाता था उधर हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया बेटे का खून से लथपथ शव देख मां बदहवास हो गई और एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव के घर पुलिस अफसर पहुचे स्पेशल DG लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार, DG ट्रेनिंग रेणुका मिश्रा,पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर ADG ATS नवीन अरोड़ा समेत कई अफसर पहुचे।

*लाइव सरगर्मियां न्यूज़ से पत्रकार रवि उपाध्याय की रिपोर्ट*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *