*”ब्रेकिंग न्यूज़”*
सिविल अस्पताल में घायलों को नहीं मिला इलाज।
अस्पताल के डॉक्टरों ने बैरंग इलाज वापस लौटाया।
लखनऊ के सिविल अस्पताल में तड़प रहे घायलों का इलाज नहीं किया गया घायलों के साथ गई पुलिस ने सारे प्रपत्र दिखाए लेकिन डॉक्टरों ने खामियां बताकर वापस कर दिया घायलों के परिजनों ने मुख्यमंत्री से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है और मोहनलालगंज के इमलिहाखेडा गांव में मंदिर परिसर में जुआ खेलने से मना करने पर जुआरियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर रोहित व रघुबीर पर लाठी व ईंट से हमला कर सर फोड़ दिया था मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया था जहां से दोनों घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया था दोनों घायलों को सरकारी
एम्बुलेंस से सिविल अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां मौजू्द डाक्टरों ने कागजात पूरे न होने की बात कहकर घायलों को बिना इलाज के वापस कर दिया शनिवार को दोनों घायल पुलिस के
साथ कागजात लेकर पहुंचे लेकिन मौजू्द डाक्टर ने पुलिस की न सुनी और घायलों को भर्ती कर इलाज करने के बजाय बैरंग वापस कर दिया घायलों के परिजन अभय रावत ने पूरे मामले की मुख्यमंत्री योगी से शिकायत कर इलाज न करने वाले दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है*
*लाइव सरगर्मियां न्यूज़ से संवाददाता रवि उपाध्याय की रिपोर्ट*