*”ब्रेकिंग न्यूज़”*
*”लाइव सरगर्मियां न्यूज़ दिनांक 1 सितंबर 2023 लखनऊ”*
उत्तर प्रदेश के केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के घर रहस्यमई युवक की मौत।
केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने कहा घटना के वक्त बेटा दिल्ली में था पिस्टल उसी की है।
*लखनऊ के दुबग्गा में केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के घर के अंदर भाजपा कार्यकर्ता की गोली लगने से मौत हो गई मृतक की पहचान विनय श्रीवास्तव के रूप में हुई है मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है युवक के सिर में गोली मारी गई है पिस्टल सांसद के बेटे विकास किशोर की बताई जा रही है परिजनों ने छह लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है इनमें से तीन
आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है और केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने कहा है कि घटना के वक्त उनका बेटा यहां मौजूद ही नहीं था वह दिल्ली में था पुलिस मामले की जांच कर रही है जो सच होगा वो सामने निकल कर आएगा घर में चार से पांच लोग मौजूद थे मुझे पता चला तो मैंने कमिश्नर से संपर्क किया जो पिस्टल है वो मेरे बेटे की है विनय 2017 से मेरे बेटे के साथ है जिसकी हत्या हुई वह बहुत अच्छा लड़का था पुलिस पर कोई दबाव नहीं पुलिस जांच करे जो भी दोषी हो पुलिस उस पर सख्त कार्रवाई करें उस घर में सिर्फ बेटा और उसके दोस्त रहते हैं साथ में रहने वाले दोस्त घर पर रुकते थे मेरा बेटा विकास कल शाम से 4.30 बजे से दिल्ली में मौजूद है वह थोड़ी देर में लखनऊ पहुंचने वाला है मैं चाहता हूं कि पुलिस हत्याकांड का खुलासा करें।
*केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के बेटे ने फ्लाइट में बैठे हुए अपनी और टिकट की फोटो की शेयर घटना के समय बाहर होने का दावा और 31 अगस्त की शाम को वह दिल्ली के लिए रवाना हो गया था मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विकास ने अपने फेसबुक अकाउंट पर ये तस्वीरें साझा की हैं शुक्रवार की सुबह तड़के 4 बजे विनय के सिर में पिस्टल से गोली मारकर हत्या कर दी गई शव बेड के पास जमीन पर पड़ा था मौके पर अरुण प्रताप सिंह उर्फ बंटी, शमीम बाबा, अंकित वर्मा, अजय रावत सहित दो अन्य अज्ञात लोग मौजूद थे परिजनों ने अजय, अंकित और शमीम पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने पुलिस कमिश्नर को सूचना दी जिसके बाद डीसीपी पश्चिमी राहुल राज, एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा, एसीपी चौक सुनील सिंह, एसीपी काकोरी अनूप सिंह फोरेंसिक और डॉग स्क्वाड के साथ घटनास्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल की डीसीपी ने बताया कि तीनों नामजद आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है*
*”लाइव सरगर्मियां न्यूज़ से संवाददाता रवि उपाध्याय की रिपोर्ट”*