केकेसी कॉलेज में शहर के विरासत और नफासत पर होगा साहित्य सम्मेलन।

*”ब्रेकिंग न्यूज़”*

*”लाइव सरगर्मियां न्यूज़ दिनांक 12 मार्च 2024 लखनऊ”*

केकेसी कॉलेज में शहर के विरासत और नफासत पर होगा साहित्य सम्मेलन।

केकेसी डिग्री कॉलेज में दो दिवसीय साहित्य सम्मेलन में जुटेंगे फिल्म और कला के बड़ी हस्तियां।

*केकेसी में दो दिवसीय साहित्य सम्मेलन 14 और 15 मार्च को आयोजित किया गया है जिसका पोस्टर प्राचार्य प्रो. विनोद चंद्रा ने सोमवार को जारी किया केकेसी डिग्री कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि साहित्य सम्मेलन में दो दिनो तक फिल्म, साहित्य, कला और सोशल मीडिया के प्रख्यात विभूतियों का एक मंच पर संगम होगा इसलिए इसका थीम लखनऊ विरासत और नफासत तय किया गया है प्रो. चंद्रा का कहना है कि इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं और आम जनता को शहर की साहित्यिक विरासत गंगा-जमुनी तहजीब और नफासत के बारे में अवगत कराना है प्राचार्य ने बताया कि छात्रों को विशुद्ध लखनऊ की ही नामचीन हस्तियां अपने शब्दों में लखनऊवा किस्सों और कहानियों को सुनाएंगे और फिल्म निर्देशक सुधीर मिश्रा करेंगे उद्घाटन साहित्य सम्मेलनक का उद्घाटन 14 मार्च को सुबह 9:30 बजे फिल्म निर्देशक सुधीर मिश्रा और प्रबंध समिति के अध्यक्ष वीएन मिश्र करेंगे सेक्रेटरी मैनेजर जीसी शुक्ला की उपस्थिति में संपन्न होगा*

*पुस्तक प्रदर्शनी लगेगी*

*प्राचार्य ने बताया कि साहित्य सम्मेलन में पुस्तक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी यहां पर छात्र-छात्राओं के लिए प्रख्यात हस्तियों के मशहूर साहित्य उपलब्ध रहेंगे*

*14 मार्च को फिल्म, लिबास और संस्कृति पर चर्चा*

*सुबह 10 से 11:30 बजे लखनऊ से फिल्म जगत का जुड़ाव पर फिल्म निर्देशक सुधीर मिश्रा के साथ बातचीत*

*सुबह 11:30 से 12:15 बजे लखनऊ का नवाबी इतिहास पर इतिहासकार रवि भट्ट चर्चा करेंगे*

*दोपहर 12:15 से एक बजे लखनऊ का लिबास और संस्कृति पर एलयू की प्रोफेसर ऑफ एमिनेंस निशी पांडेय संग संवाद*
*मार्च को तहजीबस रंग मंच और दास्तानगोई*

*सुबह नौ से 09:45 बजे लखन‌ऊ की तहजीब पर प्रख्यात मानवशास्त्री व लखनऊ विशेषज्ञ नदीम हसनैन संग संवाद*

*सुबह 09:45 से 10:30 बजे लखनऊ की फिल्में और रंग मंच पर लेखक व अभिनेता अतुल तिवारी के साथ बातचीत*

*सुबह 10:30 से दोपहर 12:30 बजे- दास्तां ए राग दरबारी*

*”लाइव सरगर्मियां न्यूज़ से संवाददाता रवि उपाध्याय की रिपोर्ट”*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *