*”ब्रेकिंग न्यूज़”*
*”लाइव सरगर्मियां न्यूज़ दिनांक 1 मई 2024 लखनऊ”*
श्रमिक दिवस के दिन लखनऊ में दो मजदूरों की मौत सीवर की सफाई के दौरान घुटा दम।
राजधानी में बड़ा हादसा हुआ है यहाँ सीवर की सफाई करने उतरे दो मजदूरों की मौत।
सीवर सफाई के दौरान दो मजदूर गड्ढे में गिरे बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया।
राजधानी लखनऊ स्थित थाना वजीरगंज में बुधवार को दर्दनाक हादसा हो गया शहीद स्मारक के सामने सीवर की सफाई कर रहे दो मजदूर गड्ढे में गिर गए सूत्रों के अनुसार दोनों मजदूर नगर निगम के अंतर्गत संविदा कर्मचारी थे वहीँ हादसा होने के बाद भी अभी तक दोनों के शव बाहर नहीं लाये गए हैं बताया जा रहा है कि थाना
वजीरगंज अंतर्गत शहीद स्मारक के रेजीडेंसी गेट के पास सीवर सफाई का काम हो रहा था। इसी दौरान सीवर में उतरे दो मजदूर जब काफी देर तक बाहर नहीं निकले तो कर्मचारियों ने उनकी सुध ली पता चला कि दोनों की दम घुटने की वजह से मौत हो गई है मौके पर पहुँची रेस्क्यू टीम नगर निगम के कई कर्मचारी और अधिकारी भी मौके पर पहुंचे बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया दोनों को
इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया
मजदूरों ने सफाई के लिए जरूरी उपकरण नहीं पहने थे
*”लाइव सरगर्मियां न्यूज़ से संवाददाता रवि उपाध्याय की रिपोर्ट”*