नई दिल्ली, जेएनएन। Nita Mukesh Ambani Cultural Centre: पिछले महीने 31 मार्च अंबानी परिवार के लिए बेहद खास रहा है। हाल ही में हुए नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (Nita Mukesh Ambani Cultural Centre) ने पूरी दुनिया में सुर्खियां बटोरी। इस कल्चरल प्रोग्राम में देश-विदेश के कलाकारों, धर्म गुरुओं, स्पोर्ट्स और बिजनेस जगत से जुड़ी हस्तियों ने अपनी मौजूदगी से चार चांद लगाया।
इस इवेंट में हॉलीवुड एक्ट्रेस जैंडेया के लुक ने हर किसी का ध्यान खींचा। हॉलीवुड एक्टर टॉम हॉलैंड की फिल्म स्पाइडर मैन में पीटर पार्कर की गर्लफ्रेंड का रोल निभाकर सबका दिल जीतने वाली एक्ट्रेस जैंडेया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देसी सॉन्ग में विदेशी एक्ट्रेस के डांस को देखकर फैंस को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है।
मुन्नी बदनाम पर जैंडेया ने लचकाई कमर
सोशल मीडिया पर हॉलीवुड एक्ट्रेस जैंडेया का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप जैंडेया का लुक पूरी तरह से देसी है। उन्होंने एनएमएसीसी इवेंट में रॉयल ब्लू कलर की बेहद ही खूबसूरत डिजाइनर साड़ी पहनी थी। इस साड़ी के साथ जैंडेया ने बन बनाया था, जो उन्हें एक अलग लुक दे रहा था। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि बैकग्राउंड में सलमान खान स्टारर फिल्म ‘दबंग‘ का गाना ‘मुन्नी बदनाम‘ बज रहा है। वहीं, जैंडेया इस पर कमर लचकाती हुए चलती नजर आ रही हैं। जैंडेया के इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं।
एनएमएसीसी इवेंट में ये कलाकार रहे मौजूद
एनएमएसीसी कल्चरल सेंटर ने भारत रत्न सचिन तेंदुलकर सहित ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा, लॉन टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा, एथलीट दीपा मलिक, सुपरस्टार रजनीकांत, आमिर खान, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, वरुण धवन, सोनम कपूर, अनुपम खेर, जावेद अख्तर, शबाना आजमी, सुनील शेट्टी, शाहिद कपूर, विद्या बालन, आलिया भट्ट, दीया मिर्जा, श्रद्धा कपूर, श्रेया घोषाल, राजू हिरानी, तुषार कपूर जैसे कई बॉलीवुड सितारे मौजूद रहे। हॉलीवुड की बात करें तो इस इवेंट में एमा चेम्बर्लेन, जीजी हदीद जैसी सितारों भी शामिल हुए।