मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फ्लीट से पहले कुत्ते को बचाने में एंटी डेमो कार गाड़ियों से टकराई पुलिसकर्मियों समेत 14 घायल।

*”ब्रेकिंग न्यूज़”*

*”लाइव सरगर्मियां न्यूज़ दिनांक 24 फरवरी 2024 लखनऊ”*

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फ्लीट से पहले कुत्ते को बचाने में एंटी डेमो कार गाड़ियों से टकराई पुलिसकर्मियों समेत 14 घायल।

रफ्तार में होने के कारण एंटी डेमो कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़ी दो कारों से टकरा गई।

हादसे में 14 लोग घायल हो गए हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन हरकत में आ गया सभी को आननफानन सिविल अस्पताल पहुंचाया गया।

*जिनकी हालत गंभीर थी उन्हें ट्रामा सेंटर भेज दिया अन्य को लोहिया संस्थान भेजा गया और लखनऊ में बड़ी सड़क दुर्घटना हुई है एयरपोर्ट से वापस आ रही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फ्लीट की एक गाड़ी अर्जुनगंज के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई इसमें कई पुलिस कर्मचारियों सहित आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं घायलों सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है घटना की सूचना पाकर प्रमुख सचिव संजय प्रसाद, डीजीपी प्रशांत कुमार लखनऊ कमिश्नर और लखनऊ डीएम सहित आला अधिकारी मौके पर मौजूद है अधिकारियों के अनुसार घायल पुलिस कर्मचारियों को अन्य लोगों का इलाज चल रहा है प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फ्लीट एयरपोर्ट की तरफ से आ रही थी इस दौरान अर्जुनगंज के पास फ्लीट के सामने एक जानवर आ गया जिसको बचाने के लिए फ्लीट की गाड़ी अनबैलेंस होकर दूसरी गाड़ी से टकरा गई जिससे सड़क हादसा हो गया वहीं एक गंभीर रूप से घायल पुलिस कर्मचारी कोगंभीर हालत में केजीएमयू के आईसीयू में भर्ती कराया गया है और इस हादसे में मुख्यमंत्री की फील्ड में शामिल गाड़ी के पुलिस कर्मचारी व अन्य गाड़ी में मौजूद लोग घायल हो गए दुर्घटना के बाद तत्काल प्रभाव से सभी घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उनका इलाज चल रहा है हादसे की जानकारी देते हुए ज्वाइंट सीपी उपेंद्र अग्रवाल ने बताया कि कुल 11 लोग घायल हुए हैं इसमें 5 सिविल और 5 पुलिस के जवान हैं सभी को सिविल अस्पताल से केजीएमसी और लोहिया अस्पताल में शिफ्ट किया गया है वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही डीजीपी प्रशांत कुमार के साथ ही कई अन्य अधिकारी भी सिविल अस्पताल पहुंचे हैं डेमो वाहन में पीएसी के सिपाही राम सिंह (चालक), हेड कांस्टेबल मोहम्मद सलीम, सिपाही विजय प्रताप, शिवम यादव घायल हुए इसके अलावा ड्यूटी कर रहे कैंट थाने के सिपाही विजय कुशवाहा 25 को गंभीर चोटें आईं वहीं कार सवार एक परिवार के पांच लोग जख्मी हुए इसमें ठाकुरगंज निवासी ठेकेदार मुस्तकीम, उनकी पत्नी शहनाज, 6 साल की बेटी अक्सा, भांजा खालिद आजम और साले का 18 महीने का बेटा हसनैन शामिल हैं वहीं सड़क किनारे खड़ीं सुशीला व उनकी 14 साल की बेटी प्रिया के अलावा 14 साल के कार्तिक त्रिपाठी भी घायल हुए इनमें से सिपाही विजय व किशोरी प्रिया की हालत गंभीर है*

*अब तक इनके घायल होने की सूचना*

*कांस्टेबल अवध नारायण*
*सिपाही मोहम्मद सलीम*
*चालक सिपाही राम सिंह*
*विजय प्रताप*
*विजय कुशवाहा इंस्पेक्टर कैंट *हमराही*
*सुशीला अर्जुनगंज*
*शिवम यादव*
*प्रिया*
*अस्फाश सिद्दीकी*
*मुस्तकीम*
*हसनैन*
*कार्तिक त्रिपाठी*
*शहनाज*
*खालिद आजम*
*एक अज्ञात महिला*

*”लाइव सरगर्मियां न्यूज़ से संवाददाता रवि उपाध्याय की रिपोर्ट”*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *