दरगाह दादा मियां का 116वा उर्स से मुबारक शुरू।
सरगर्मियां न्यूज़ लखनऊ सवांददाता। कैंट पुराना किला मौजूद दादा मियां की दरगाह का 116वा सालाना उर्फ मुबारक दिनांक 8 अक्टूबर से शुरू हो रहा है जिसमें दुनिया की अजीम ओ शान शख्सियत हिस्सा लेने के लिए पहुंच रही हैं जो इस मुबारक को ऐतिहासिक बनाने के लिए दिनांक 7 अक्टूबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दरगाह कमेटी ने सभी को जानकारी दी कि उर्स मुबारक मौके पर किस तरीके के प्रोग्राम और क्या-क्या तैयारी की जा रही है इससे सबको रूबरू करवाया गया। जिसमें सभी पत्रकारों को दादा मियां दरगाह कमेटी ने सभी पत्रकारों को साफा बांध कर सम्मानित भी किया गया और दरगाह के जानिब से सवाब ए डारिन हासिल हुआ।
दरगाह में होने वाले प्रोग्राम की सूची नीचे दिए हुई है।
सवांददाता
मो0 फहीम
9415809373