सहारनपुर के रोहित जन्मेदा का फिल्मों में काम करने का सपना हुआ पूरा।
2021-22 में सहारनपुर रेलवे रोड चौकी प्रभारी व डीआईजी के पी0आर0औ रहे मनोज कुमार के बेटे ने फिल्म इंडस्ट्री में रखा कदम।
सहारनपुर एक और उभरता हुआ सितारा फिल्म इंडस्ट्री मैं कर रहे मूवी में काम।
*रिपोर्ट: सतीश शाह*
मनोज कुमार के बेटे रोहित का बचपन से ही फिल्मों को देखकर एक्टिंग करने का शौक था जैसे-जैसे रोहित जन्मेदा बड़ा होता गया रोहित जन्मेदा को फिल्म इंडस्ट्री में काम करने का मन हुआ।
रोहित जन्मेदा को एक फिल्म अर्थी की शूटिंग का कांटेक्ट मिला जिसमें रोहित जन्मेदा को गांव में शूटिंग करने का मौका मिला इस फिल्म का निर्माण फिल्म स्टार नवाजुद्दीन सिद्दीकी के मजेले भाई फैजुदीन सिद्दीकी कर रहे हैं बीती रात शूटिंग पुलपार स्थित सेवन बुर्ज पर की गई।
आपको बता दें रोहित जन्मेदा के पिता फिलहाल यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर जिला मथुरा में तैनात हैं उनके पिता सहारनपुर रेंज के डीआईजी के पीआरओ के पद पर भी रह चुके हैं। रोहित जन्मेदा ने बताया कि जल्दी शूटिंग पूरी होने के बाद जल्दी रिलीज होगी रोहित जन्मेदा इससे पहले सिटी ऑफ नाइट फिल्म में भी काम कर चुके हैं रोहित का रोल जन्म दा के साथ मुरसलीन कुरैशी मोहित गांधी अनूप पांडे वह नीमराणा के अलावा अन्य और कलाकार भी बताए जा रहे हैं इस फिल्म की शूटिंग कुछ साल पहले भी हुई थी जिसमें खुद फैजुद्दीन सिद्दीकी ने मुख्य
भूमिका निभाई थी लेकिन किसी कारण से वह फिल्म रिलीज नहीं हो पाई अब इस फिल्म को यही रिसोर्ट किया जा रहा है वह हीरो के रूप में सहारनपुर के उभरते हुए सितारे रोहित जन्मदा का रोल कर रहे हैं और फिल्म का बजट भी ठीक-ठाक बताया जा रहा है अब ऐसा लगता है कि फिल्म पूरी जल्द हो जाएगी और जल्द ही लोगों के बीच लोगों को इस मूवी को देखने का मौका मिलेगा।
रिपोर्टर सतीश शाह।
सरहनपुर।